क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asteroid 2001 FO32 : 21 मार्च को पृथ्‍वी के करीब से गुजरेगा अब तक का सबसे विशाल Asteroid नासा ने दी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चमोली में प्रकृति ने तबाही मचाई हुई हैं। चमोली में ग्लेशियर फटने से जबरदस्‍त बाढ़ आई और सैकड़ों लोगों जान-माल का नुकसान हुआ है। वहीं अब वैज्ञानिकों ने इस साल के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह यानी कि एस्‍टेरॉयड को लेकर चेतावनी दी है। ये एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के बिलकुल करीब आने के लिए तैयार है। नासा के अनुसार ये एस्‍टेरॉयड अब तक का सबसे बड़ा एस्‍टेरॉयड है। 21 मार्च को ये बेहद विशालकाय एस्‍ट्रेनाइट पृथ्‍वी के सबसे करीब गुजरेगा ।

नासा के वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

नासा के वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने चेताया है कि यह स्‍पेस रॉक करीब 34.4 किलोमीटर प्रति सेकंड या 123,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सोलर सिस्टम से गुजरने वाला है। यह एस्टेरॉयड 5.3 लुनार डिस्टेंस से हमारी पृथ्वी के पास होकर जाएगा। नासा ने कहा है कि अब तक के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह 2001 F032 को 23 मार्च, 2001 में खोज की गई थी। 2001 एफओ 32 संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रहों की श्रेणी में आता है, क्योंकि इसका व्यास 2,526 फीट और 57777 फीट था। क्षुद्रग्रह पृथ्वी के 1.3 मिलियन मील की दूरी के भीतर आएगा। ये 2 संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह (PHAs) वर्तमान में उन मापदंडों के आधार पर परिभाषित किए गए हैं जो क्षुद्रग्रह की क्षमता को मापते हैं ताकि पृथ्वी के करीब आने का खतरा हो।

ये क्षुद्रग्रह यूएस में गोल्डन गेट ब्रिज के आकार के बराबर है

ये क्षुद्रग्रह यूएस में गोल्डन गेट ब्रिज के आकार के बराबर है

बता दें एक लुनार डिस्टेंस (पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी) 384,317 किलोमीटर के बराबर होता है। वहीं पृथ्वी और 2001 एफओ 32 की दूरी तकरीबन दो मिलियन किलोमीटर से ज्यादा होने वाली है। क्षुद्रग्रह लगभग 0.767 से 1.714 किलोमीटर व्यास के बीच है और यह वर्तमान में सौर प्रणाली से संपर्क कर रहा है। ये क्षुद्रग्रह 231937 या 2001 एफओ 32 सैन फ्रांसिस्को, यूएस में गोल्डन गेट ब्रिज के आकार के बराबर है।

नासा ने बताई ये बात

नासा ने बताई ये बात

नासा ने अपनी जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) वेबसाइट पर कहा "NEO धूमकेतु और क्षुद्रग्रह हैं जिन्हें पास के ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण आकर्षण द्वारा कक्षाओं में रखा गया है जो उन्हें पृथ्वी के पड़ोस में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। धूमकेतु और क्षुद्रग्रहों में वैज्ञानिक रुचि कुछ हद तक सौर प्रणाली निर्माण प्रक्रिया से अपेक्षाकृत अपरिवर्तित अवशेष मलबे के रूप में लगभग 4.6 बिलियन साल पहले है।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी सक्रिय रूप से क्षुद्रग्रहों पर नज़र रख रही है जो पृथ्वी के करीब मौजूद हैं और ऐसे कई कार्यक्रम रोज़ाना आकाश को स्कैन करते हैं।

वैज्ञानिकों ने इसे 'नियर अर्थ ऑब्जेक्ट' के रूप में वर्णित किया है

वैज्ञानिकों ने इसे 'नियर अर्थ ऑब्जेक्ट' के रूप में वर्णित किया है

प्रमुख अंतरिक्ष संगठन ने क्षुद्रग्रह को 'नियर अर्थ ऑब्जेक्ट' के रूप में वर्णित किया है 020 XU6 नाम का एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पिछले हिस्से के लिए तैयार है और 22 फरवरी को हमारे ग्रह के सबसे करीब होने की उम्मीद है। इस एस्टेरॉयड को देखने के इच्‍छुक लोग 8" या उससे ज्यादा बड़े डायमीटर वाला टेलीस्कोप इस्तेमाल कर सुबह 8 बजे से 8:30 के बीच देख सकते हैं। इस एस्टेरॉयड को नासा द्वारा अपोलो एस्टेरॉयड ग्रुप के तहत क्लासिफाई किया गया। अपनी गति का एहसास करवाने के लिए, क्षुद्रग्रह एक घंटे में पृथ्वी के चारों ओर यात्रा कर सकता है। नासा ने कहा कि क्षुद्रग्रह पृथ्वी से नहीं टकराएगा, लेकिन इसे "संभावित खतरनाक" के रूप में वर्गीकृत किया गया है। प्रमुख अंतरिक्ष संगठन ने क्षुद्रग्रह को 'नियर अर्थ ऑब्जेक्ट' के रूप में वर्णित किया है।

मालदीव में दिखा आलिया भट्ट का हॉट अंदाज, बिकिनी में किया कहो न प्यार है.....पर डांस, Video वायरल

https://www.filmibeat.com/photos/jasleen-matharu-67468.html?src=hi-oi
Comments
English summary
On March 21, NASA gave this warning, the largest Asteroid will pass very close to the Earth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X