क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LG के पुनर्वास प्रस्ताव पर J&K बीजेपी ने कहा, 'आतंकियों के लिए सिर्फ गोली की नीति ही सही'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के स्थानीय उग्रवादियों के पुनर्वास के हालिया अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए J&K भाजपा चीफ रविंदर रैना ने कहा कि आतंकियों के लिए कोई पुनर्वास नीति नहीं हो सकती है, उन्हें सिर्फ उनकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा। एलजी सिन्हा ने स्थानीय उग्रवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए उन्हें नौकरियों और उद्यमशीलता के अवसरों के साथ मदद करने का वादा किया था।

raina

हाथरसः पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाहाथरसः पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

आतंकियों को कभी कोई नौकरी नहीं दी जा सकती, इलाज सिर्फ बुलेट है

आतंकियों को कभी कोई नौकरी नहीं दी जा सकती, इलाज सिर्फ बुलेट है

बुधवार को लेफ्टिनेंट गर्वनर सिन्हा के स्थानीय उग्रवादियों के पुनर्वास नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए रैना ने कहा कि एक एक आतंकी एक आतंकी होता है और इस पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ने पिछले 30 वर्षों से जम्मू-कश्मीर को नुकसान पहुंचाया है। वे (आतंकवादी) हथियार प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाते हैं और हथियार और गोला-बारूद के साथ वापस आते हैं और फिर निर्दोष लोगों और सुरक्षा बलों के कर्मियों को मारते हैं। उन्हें कभी कोई नौकरी नहीं दी जा सकती। उनके लिए एकमात्र नीति हो सकती है और वह एक बुलेट है।

मोदी सरकार में आतंकियों के लिए कभी कोई पुनर्वास नहीं हो सकता है

मोदी सरकार में आतंकियों के लिए कभी कोई पुनर्वास नहीं हो सकता है

बकौल रैना, हमारी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान लगातार 24x7 आतंकियों का मुकाबला कर रहे हैं और वो मारे जा रहे हैं। पीएम मोदी की सरकार के तहत इस देश में आतंकियों के लिए कभी कोई पुनर्वास नहीं हो सकता है और देश के खिलाफ बंदूक उठाने वाले को खत्म कर दिया जाएगा।

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग की चयन सूची पर उठाए सवाल

अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग की चयन सूची पर उठाए सवाल

वहीं, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग की चयन सूची पर रैना ने कहा कि सूची में कई अनियमितताएं हैं और भेदभावपूर्ण थी और उन्होंने एलजी के ध्यान में मामला लाए है और उनसे इस सूची को रद्द करने और भर्ती प्रक्रिया का नए सिरे से संचालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है और जांच का आदेश दिया जाना चाहिए। अगर सूची को निरस्त नहीं किया गया तो भाजपा इस पर अंतरिम रोक के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

Comments
English summary
Reacting to J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha's recent appeal to rehabilitate local militants, J&K BJP Chief Ravinder Raina said that there can be no rehabilitation policy for terrorists, they will only be responded to in their language. LG Sinha appealed to the local militants to leave the path of violence and promised to help them with jobs and entrepreneurial opportunities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X