क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धनतेरस पर इस महिला पर 'बरसा धन', 2.5 लाख की खोई ज्वैलरी वापस मिली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। धनतेरस के दिन सभी लोग कुछ न कुछ नए सामान की खरीदारी करते हैं, चाहे वो सोना हो या फिर कुछ छोटा-मोटा सामान। लेकिन एक महिला के लिए धनतेरस दुख भी लेकर आया और खुशी भी दे गया। दरअसल जयपुर की रहने वाली तृप्ति खुराना के साथ सोमवार को कुछ ऐसी ही हुआ। जल्दबाजी में तृप्ति अपना पर्स मेट्रो में छोड़कर घर चली आई। लेकिन जब वो घर पहुंची तो उनको पता चला कि उनका पर्स कही खो गया। उस पर्स में 2.5 लाख रुपए की कीमत की जूलरी थी। पर्स गायब होते ही तृप्ति के के परों तले जमीन खिसक गई।

खोजते-खोजते स्टेशन पहुंची तृप्ति

खोजते-खोजते स्टेशन पहुंची तृप्ति

घर में पर्स खोजने के बाद तृप्ति उसी हालत में मेट्रो स्टेशन के लिए निकल पड़ी। पर्स ढूंढते-ढूढते वह मेट्रो की रेड लाइन के शास्त्री नगर स्टेशन पहुंची। वहां उन्होंने सीएसएफ के जवानों से पूछा तो उनको बताया गया कि आपका पर्स सुरक्षित है। तब जाकर तृप्ति ने राहत की सांस ली। इस दो तीन घंटे के समय में तृप्ति दिवाली तो भूल ही गईं थी क्योंकि 2.5 कीमत की जूलरी का खो जाना किसी के लिए एक सदमा जैसा हो सकता है। लेकिन सीआईएसएफ के जवानों ने तृ्प्ति की दिवाली को एक बार फिर से खुशनुमा बना दिया।

बैगेज स्कैनर पर लावारिस पड़ा था बैग

बैगेज स्कैनर पर लावारिस पड़ा था बैग

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला सोमवार धनतेरस के दिन सुबह करीब 11.30 बजे का है। मेट्रो स्टेशन पर अपनी सेवा दे रहे सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल आर के दुबे ने देखा कि बैगेज स्कैनर के आउटपुर रोलर पर एक पर्स लावारिस पड़ा हुआ है। दुबे ने फौरन इसकी जानकारी शिफ्ट इंचार्ज को दी। शिफ्ट इंचार्ज ने स्टेशन पर आने-जाने वालों लोगों से पूछताछ की। पर्स लेने कोई नहीं आया। सुरक्षा जांच में पर्स के अंदर कोई संदिग्ध सामान नजर नहीं आया। लेकिन जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें जूलरी थी।

सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद वापस मिला पर्स

सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद वापस मिला पर्स

तृ्प्ति जब अपने पर्स के क्लेम के लिए सीआईएसएफ के पास पहुंची तो सबसे पहले मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फूटेज को चेक किया गया। सीसीटीवी फूटेज में दिखा कि महिला ने जल्दबाजी के चक्कर में अपना पर्स स्कैनर पर ही भूलकर चली गई थी। वो महिला कोई नहीं बल्कि तृप्ति ही थी। इसके बाद सीआईएसएफ ने क्लेम की कार्रवाई पूरा होने के बाद जूलरी से भरा पर्स वापस लौटा दिया गया।

Comments
English summary
on dhanteras day women lost 2.5 lakh julari, recovered on metro station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X