क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार की क्या होगी स्‍ट्रेटजी,जानें

On Covid-19 lockdown, PM Modi to strike a balance between saving lives and livelihoodलॉकडाउन बढ़ने पर जीवन और आजीविका बचाने में संतुलन बना रहें, इसके लिए सरकार की ये होगी स्‍ट्रेटजी

Google Oneindia News

नई दिल्ली।देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने में अभी तीन दिन का समय अभी शेष है, लेकिन कई राज्यों और विशेषज्ञों के आग्रह किया है कि केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ा दें। हालांकि उड़ीसा, पंजाब सरकार ने लॉकडाउन 15 दिन और बढ़ाने का ऐलान कर दिया हैं।

modi
वहीं पीएम मोदी ने शनिवार को दोबारा सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कान्‍फेंसिंग के तहत मीटिंग की। पीएम मोदी ने लॉकडाउन को समाप्‍त करने या बढ़ाने के बारे में सीएम के सुक्षाव सुनें। माना जा रहा हैं कि केन्‍द्र सरकार इस पर जल्‍द ही कोई निर्णय ले लेगी। बता दें पिछली 9 और 10 अप्रैल को पीएम मोदी ने अपने सशक्त समितियों के प्रमुख सलाहकारों के साथ लगभग छह घंटे बातचीत की और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन को लेकर अपनी सलाह रखी।

स्‍ट्रेटजी क्या हो इसके लिए विशेषज्ञों से ली गई सलाह

स्‍ट्रेटजी क्या हो इसके लिए विशेषज्ञों से ली गई सलाह

जिसमें लॉकडाउन बढ़ने पर जीवन और आजीविका बचाने में संतुलन बना रहें इसके लिए सरकार की क्या स्‍ट्रेटजी होनी चाहिए उस पर विचार किया गया। प्रत्येक समूह ने जीवन और आजीविका के बीच संतुलन इस लॉकडान के दौरान सशक्त बनाया जाए इस पर अपनी सलाह दी। गुरुवार को पीमएम मोदी ने प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख सलाहकार पी के सिन्हा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, सीईओ एनआईटीआईएयोग अमिताभ कांत और अतिरिक्त सचिव (पीएमओ) एके शर्मा के नेतृत्व में अपने प्रमुख सलाहकारों को सुना।

Recommended Video

Coronavirus: क्या है PM Modi का Lock-in प्लान, अब निकलेगा Lockdown का तोड़ ! | वनइंडिया हिंदी
समुदाय में कोरोना फैला तो उसे संभालना होगा नामुमकिन

समुदाय में कोरोना फैला तो उसे संभालना होगा नामुमकिन

इस बैठक में ये चर्चा हुई कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से भारत को अपनी चपेट में ले रहा इस लिए लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हमें लॉकडाउन बढ़ाना ही एक मात्र विकल्‍प हैं क्योंकि भारत में कोरोनवायरस अगर समुदाय में फैल जाएगा तो हमारे पास इसे संभालने के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचा नहीं है। इस ि‍लिए लॉकडाउन बढ़ाना ही एक मात्र विकल्प है।

लाल, पीले और हरे रंग में देश को बांटा जाएगा

लाल, पीले और हरे रंग में देश को बांटा जाएगा

इस बैठक में ये भी निर्धारित किया गया कि लॉकडाउन बढ़ाने के साथ हमें शहरों की आर्थिक गतिविधि को पुनर्जीवित हो सके इसके लिए हमें देश को तीन रंगों में बांटना होगा। जिसमें देश को लाल, पीले और हरे क्षेत्रों में सीमांकित किया जाए। जिसमें अत्‍यधिक प्रमुख कोरोना प्रभावित वाले लाल क्षेत्र के अंतर्गत सील कर दिया जाएगा, और पीले रंग में उन क्षेत्रों को रखा जाएगा जहां कोरोना के सीमित मामले हैं जिनको निगरानी की जाएगी लेकिन अवाजाही की अनुमति होगी और हरे क्षेत्रों को सामान्य रूप से वापस काम करने की अनुमति दी जाएगी।

देश के 400 जिले ऐसे हैं जो वायरस से प्रभावित नहीं हैं

देश के 400 जिले ऐसे हैं जो वायरस से प्रभावित नहीं हैं

बता दें देश में कुल 400 जिले ऐसे हैं जो वायरस से प्रभावित नहीं हैं। हम उन्हें गतिविधि में खोलने और पीले और हरे क्षेत्रों में लेबल करके अन्य जिलों में एक क्रमिक कॉल लेने के लिए देख सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि कटाई का मौसम 14 अप्रैल से शुरू होता है और भारत काफी हद तक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है।

लॉकडाउन में ढील देने से संक्रमण और तेजी से फैल सकता है

लॉकडाउन में ढील देने से संक्रमण और तेजी से फैल सकता है

बता दें राज्यों का मानना है कि लॉकडाउन में ढील देने से संक्रमण और तेजी से फैल सकता है और उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल होगा। केंद्र यदि लॉकडाउन बढ़ाता भी है तब भी उन जिलों में कुछ ढील दी जा सकती है जहां इसका असर कम है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

बंदरगाहो पर जाम पड़े आवश्‍यक समानों के कंटेनरों को भिजवाया जाए

बंदरगाहो पर जाम पड़े आवश्‍यक समानों के कंटेनरों को भिजवाया जाए

सशक्त समितियों में से एक के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि सबसे आसान कॉल लॉकडाउन का विस्तार करना है, सबसे मुश्किल यह है कि इसे कैसे उठाया जाए ताकि भारत नकारात्मक विकास में न जाए। विशेषज्ञों ने कहा कि भारतीय जीवन को बचाने के लिए समझौता कर रहे थे, वे भी चाहते थे कि आर्थिक गतिविधियों को पुनर्जीवित किया जाए क्योंकि मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों के बंदरगाहो पर कंटेनरों में सामान आकर लॉकडाउन के कारण जाम पड़ा हुआ हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि हमें बंदरगाहों में गतिविधि को पुनर्जीवित करना होगा इसके लिए सड़क पर गश्‍त कर रहे कांस्टेबल को यह आवश्यक और गैर-आवश्यक के बीच अंतर करना सीखना होगा ताकि आवश्यक कंटेनर गैर-आवश्यक कंटेनरों के पीछे जाम न हो जाएं। पीएम लॉकडाउन बढ़ाने के पूर्ण प्रभाव का अध्ययन करेंगे। जनता के साथ उनकी विश्वसनीयता को देखते हुए, पीएम मोदी के फैसले का अंतिम निर्णय लेंगे।

जेबरा को गधे से हुआ प्यार तो पैदा हुआ अद्भुत 'बच्चा','जॉन्की', देखें कुदरत का ये करिश्‍माजेबरा को गधे से हुआ प्यार तो पैदा हुआ अद्भुत 'बच्चा','जॉन्की', देखें कुदरत का ये करिश्‍मा

Comments
English summary
On Covid-19 lockdown, PM Modi to strike a balance between saving lives and livelihood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X