क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोइंग 777 विमान खरीद पर राहुल बोले, 'इतने पैसे में तो सियाचिन में तैनात सैनिकों के गर्म कपड़े आ जाते'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को घेरने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खरीदे गए एक विशेष विमान पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि जितने पैसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए विमान खऱीदा गया है, उतने पैसे में सियाचिन और लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए गर्म कपड़े और दूसरी चीजों को खऱीदा जा सकता था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है, भारतीय सैनिकों की नहीं।

air india one

अभी भी अधर में है अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का भविष्य, लेकिन 75% क्षमता के साथ जल्द उड़ान भरेंगी घरेलू फ्लाइट्स

प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है: राहुल गांधी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्वीटर पर ताजा ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ रुपए का विशेष हवाई जहाज खरीदा है, जबकि इतने पैसे में तो सियाचिन-लद्दाख सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ खऱीदा जा सकता है। उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री के लिए हवाई जहाज की कीमत में सैनिकों के लिए 30,00,000 गरम कपड़े, 60,00,000 जैकेट-दस्ताने, 62,20,000 जूते और 18,80,000 ऑक्सीजन सिलेंडर खऱीदे जा सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है।

बोइंग 777 विमान प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए खरीदा गया है

बोइंग 777 विमान प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए खरीदा गया है

हालांकि सच्चाई यह है कि कथित 8400 करोड़ की कीमत में खऱीद गई विशेष बोइंग विमान 777 भारतीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की हवाई यात्रा के लिए खरीदा गया है, जिसे सत्तासीन और पदासीन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति द्वारा उपयोग किया जाएगा, जो भारत के सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों को सुरक्षा के लिए खऱीदा गया है।

1 अक्टूबर को बख्तरबंद विशेष बोइंग विमान 777 भारत पहुंचा है

1 अक्टूबर को बख्तरबंद विशेष बोइंग विमान 777 भारत पहुंचा है

बख्तरबंद विशेष बोइंग विमान 777 गत 1 अक्टूबर को भारत पहुंचा है। इस विमान में एक बार ईंधन भरने पर भारत से अमेरिका की दूरी तय की जा सकती है। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तर्ज पर तैयार किया गया है। यह विशेष विमान 900 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है।

बोइंग 777 की कीमत बोइंग 747 से महज 5.5 करोड़ यूएस डालर कम है

बोइंग 777 की कीमत बोइंग 747 से महज 5.5 करोड़ यूएस डालर कम है

बोइंग 777 विमान के अगले हिस्से में जैमर लगा है, जो दुश्मन के रेडार सिग्नल को अवरूद्ध कर देता है। इस विशेष विमान पर मिसाइल हमले का भी कोई असर नहीं होता है। इस विमान में ऑफिस और मीटिंग रूम समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एयर इंडिया के बोइंग 747 विमान पर सफर करते थे, जिसकी कीमत बोइंग 777 विमान से महज 5.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर कम है, जो संभव है कि कांग्रेस काल में ही खरीदा गया होगा।

Comments
English summary
Former Congress President Rahul Gandhi, who often surrounds Prime Minister Modi through social media, has once again attacked a special aircraft purchased for the protection of the Prime Minister of India. He said in a tweet that the amount of money that the aircraft was purchased for the safety of the Prime Minister, the money that could be purchased for soldiers stationed in Siachen and Ladakh, warm clothes and other things. Rahul Gandhi accused Prime Minister Modi that the Prime Minister is only concerned about his image and not Indian soldiers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X