मायावती का 58वां जन्मदिन आज, मुजफ्फरनगर के दर्द के बीच नहीं मनाएंगी जश्न

पार्टी का कहना है कि मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर संवेदनशील बसपा मुखिया के जन्मदिन का जश्न नहीं मनाएगी। पार्टी इस दिन राष्ट्रीय स्तर की सावधान विशाल महारैली कर रही है। रैली के देशभर से लाखों लोग रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं। अब तक 10 रेलगाड़ियां हजारों कार्यकर्ताओं को विभिन्न जगहों से लेकर राजधानी पहुंच चुकी हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन बसपा कार्यकर्ताओं से पटा हुआ है।
बाहर से आए कार्यकर्ताओं के लिए बसपा ने कई बसों की व्यवस्था की है। उन्हें रेलवे स्टेशन से बसों के माध्यम से रैलीस्थल कांशीराम स्मृती उपवन ले जाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रैली के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा बसपा पर की गई टिप्पणी का जवाब भी देंगी। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस मौके पर बसपा प्रमुख 'ब्लू बुक: मेरा संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा' किताब के नौवें भाग के हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगी।


