क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Omicron Variant: महाराष्ट्र,गोवा और कर्नाटक में नई गाइडलाइंस जारी, यात्रियों को 7 दिन रहना होगा Quarantine

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 01 दिसंबर। कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' को लेकर देश में दहशत का माहौल है। राज्यों की सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है, इस नए वेरिएंट को लेकर सरकार हर तरह से एहतियात बरत रही है तो वहीं महाराष्ट्र ,गोवा ,कर्नाटक समेत कई राज्यों में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो कि आज से लागू हो गए हैं। गौरतलब है कि Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1529 बीते हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में मिला था, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'Variant of Concern' यानी 'चिंताजनक' घोषित किया हुआ है।

Recommended Video

Omicron Variant: Maharashtra में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन |वनइंडिया हिंदी
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच एकदम अलग काउंटर पर होगी।
  • सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से 7-दिनों तक क्वारंटीन होना होगा और 2, 4 और 7 दिनों में आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
  • जबकि दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए भी अब आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है।
  • यदि कोई भी यात्री उस टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, तो यात्री को अस्पताल भेज दिया जाएगा।
  • अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो यात्री को 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा।
  • बता दें कि महाराष्ट्र में 6 ऐसे यात्री हैं जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका या अन्य हाई रिस्क वाले देशों से राज्य में आए हैं और जांच में संक्रमित पाए गए हैं , फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

यह पढ़ें: जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजे जाएं पॉजिटिव सैंपलयह पढ़ें: जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजे जाएं पॉजिटिव सैंपल

 कर्नाटक

कर्नाटक

  • कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि राज्य में हर दिन लगभग 2,500 अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं और अब सभी के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य है।
  • जिनका टेस्ट निगेटिव आता है वो लोग घर पर 7-दिनों तक क्वारंटीन होना होगा।
  • जिन लोगों में रोग के लक्षण हैं लेकिन उनका टेस्ट निगेटिव आता है उन्हें 5 दिनों तक होम क्वारंटीन रहना होगा लेकिन कोविड सहकर्मी के संपर्क में।
  • सकारात्मक होने पर, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और अलग से इलाज किया जाएगा।
गोवा

गोवा

  • ओमिक्रॉन स्वरूप से प्रभावित 12 देशों में से किसी एक से गोवा पहुंचने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा।
  • गोवा आने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भी अनिवार्य रूप से कोविड-19 से संक्रमण की जांच करानी होगी।
  • यात्रियों को 7 दिनों के बाद अपनी जांच करानी होगी।
  • यदि वे नेगेटिव पाए गए तो शेष सात दिनों के लिए कुछ छूट दी जाएगी।
  • प्रोटोकॉल आज से लागू हो गए हैं।
ये हैं हाई रिस्क वाले 12 देश

ये हैं हाई रिस्क वाले 12 देश

केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वैरिएंट का खतरा अधिक है। इनमें यूके समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने हर किसी से यही अपील है कि वो बाहर निकलते वक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि जरा सी लापरवाही मुसीबत बन सकती है।

Comments
English summary
Quarantine mandatory for passengers coming from at-risk countries; RT-PCR must in Maharashtra, Karnataka, Goa. here is new Guidelines.please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X