क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 13: OMG 400 करोड़ नहीं बल्कि 15 हफ्तों की इतनी फीस ले रहे हैं सलमान खान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'कलर्स' के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, हर बार की तरह इस बार भी शो के अंदर कौन-कौन जाने वाला है, इस बारे में सस्पेंस बरकरार रखा गया है, टीवी पर आ रही खबरों के मुताबिक शो का प्रसारण 29 सितंबर से होने जा रहा है लेकिन शो की सबसे बड़ी यूएसपी सलमान खान हैं, जो कि शो के होस्ट हैं, हालांकि सलमान हर सीजन में कहते हैं कि वो शो की मेजबानी करना नहीं चाहते हैं लेकिन पिछले दस सालों से सलमान इस लोकप्रिय शो का हिस्सा हैं।

सलमान खान की फीस सुनकर हैरान रह जाएंगे आप...

सलमान खान की फीस सुनकर हैरान रह जाएंगे आप...

हर बार की तरह इस बार भी सलमान की फीस को लेकर चर्चाएं गर्म हैं, कहा जा रहा था कि सल्लू मियां ने शो के लिए कलर्स चैनल से 403 करोड़ की फीस ली है, जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर तूफान ही आ गया, हालांकि अब ये खबर झूठी निकली है क्योंकि पिंकविला वेबसाइट ने सलमान खान की फीस से जुड़ी डिटेल शेयर की है, जिसके मुताबिक 403 करोड़ वाली बात सही नहीं है।

यह पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: जानिए विजेता को क्या-क्या मिलता है?यह पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: जानिए विजेता को क्या-क्या मिलता है?

सलमान ने बढ़ाई अपनी फीस

सलमान ने बढ़ाई अपनी फीस

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार का ये शो '105 दिन यानि 15 हफ्ते चलेगा, पिछले साल सलमान खान ने हर दिन के 11 करोड़ चार्ज किए थे और पूरे सीजन के 165 करोड़ मिले थे, लेकिन सलमान ने इस बार अपनी फीस बढ़ा दी है, उन्हें हर हफ्ते के लिए 13 करोड़ दिए जा रहे हैं यानी कि सीजन 13 को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 200 करोड़ के आस पास फीस ऑफर की गई है, फिलहाल सलमान की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

थोड़ा हटकर होगा 'बिग बॉस 13'

थोड़ा हटकर होगा 'बिग बॉस 13'

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुंबई के अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर सुपरस्टार स्टार सलमान खान ने शो को लॉन्च किया, उन्होंने बताया कि इस बार बिग बॉस फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा है और इस बार बिग बॉस का सेट बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है, हर बार सेट बनाने के लिए प्लास्टिक, थर्माकोल का भारी मात्रा में इस्तेमाल होता था, लेकिन बिग बॉस 13 का सेट बनाने के लिए ओमंग कुमार ने फाइबर, पीओपी का इस्तेमाल किया है।

यह पढ़ें: कौन थे दादा साहेब फाल्के, जिनके नाम पर दिया जाता है सिनेमा का सर्वोच्च अवार्ड?यह पढ़ें: कौन थे दादा साहेब फाल्के, जिनके नाम पर दिया जाता है सिनेमा का सर्वोच्च अवार्ड?

Comments
English summary
Bigg Boss season 13 will last for about 105 days and in the last season Salman Khan used to take Rs 11 crore every weekend i.e. last season and now the news came that this time Salman Khan will charge 13 crores every week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X