क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई के लिए खलनायक बना 'वायु', अब 7 दिन लेट पहुंचेगा मॉनसून, दिल्ली का लंबा हुआ इंतजार

Google Oneindia News

मुंबई। चक्रवाती तूफान 'वायु' का खतरा टल गया है लेकिन अब इसके प्रभाव दिखने शुरू हो गए हैं, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 'वायु' के कारण मुंबई में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सात दिन की देरी से पहुंचेगा, इससे पहले मुंबई में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है, आपको बता दें कि 'वायु' के कारण मुंबई में भी 48 घंटे का हाई अलर्ट था,समुद्र में भीषण लहरें उठ रही थीं और इसी कारण सारे 'बीच' को बंद कर दिया गया था।

अब 7 दिन लेट पहुंचेगा मॉनसून

अब 7 दिन लेट पहुंचेगा मॉनसून

मालूम हो कि इस बार मॉनसून पहले से ही 7 दिन लेट केरल पहुंचा है, हर साल 1 जून को केरल पहुंचने वाला मॉनसून 8 जून को केरल के तट से टकराया है,ऐसे में उम्मीद थी कि ये महाराष्ट्र 14-15 जून तक पहुंचेगा लेकिन आज मौसम की भविष्यवाणी से ये एक हफ्ते और लेट हो गया है, अब यह 20 जून के आसपास मुंबई पहुंचेगा, ऐसे में सूखे से प्रभावित महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान और एमपी जैसे राज्‍यों को अभी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

यह पढ़ें: इन जगहों पर आज हो सकती है बारिश, जानिए दिल्ली-NCR का हाल यह पढ़ें: इन जगहों पर आज हो सकती है बारिश, जानिए दिल्ली-NCR का हाल

 दिल्ली का इंतजार लंबा हुआ

दिल्ली का इंतजार लंबा हुआ

गर्मी से बुरी तरह से उबल रही दिल्‍ली के लिए मॉनसून का इंतजार और लंबा हो गया है, बता दें कि दिल्‍ली में मॉनसून मुंबई के रास्‍ते प्रवेश करते हुए अरावली रेंज के सहारे पहुंचता है लेकिन 'वायु' की वजह से दिल्ली में भी मॉनसून लेट पहुंचेगा।

पहले ही कमजोर था मॉनसून

पहले ही कमजोर था मॉनसून

मॉनसून के बारे में पहले ही कहा गया था कि ये कमजोर रहेगा लेकिन अब इसकी और देरी ने ये जता दिया है कि जून माह की कुल मॉनसूनी बारिश में 40 से 50 फीसदी तक कमी आ सकती है, वैसे भी इस बार देश में प्री-मॉनसून बारिश भी कम हुई है।

आज भी हाई अलर्ट पर गुजरात

आज भी हाई अलर्ट पर गुजरात

गौरतलब है कि अब चक्रवाती तूफान 'वायु' अब गुजरात के तट से नहीं टकराएगा बस यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा लेकिन इसका प्रभाव दिखेगा और तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी, खतरा भले ही टल गया हो, लेकिन गुजरात सरकार स्थिति को गंभीर मान रही है इसलिए आज भी राज्य में अलर्ट है, रेल और वायु यातायात सेवाओं को बहाल नहीं किया गया है, आज भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं।

यह पढ़ें: चमकी बुखार: मुजफ्फरपुर इलाके में फैले इंसेफलाइटिस को क्यों मिला ये नाम?यह पढ़ें: चमकी बुखार: मुजफ्फरपुर इलाके में फैले इंसेफलाइटिस को क्यों मिला ये नाम?

Comments
English summary
Cyclone Vayu to have an impact on the movement on the South West Monsoon, may take another seven days to reach Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X