क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! खाली अपार्टमेंट के शौचालय में मिला कोरोना वायरस, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का जन्मदाता देश चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां गुआंगझोउ में एक खाली अपार्टमेंट के शौचालय में कोरोनोवायरस पाया गया है। माना जा रहा है कि खाली पड़े अपार्टमेंट में पैथोजन नाली की पाइप से हवा के जरिए कोरोना वायरस पहुंचा होगा, क्योंकि करीब 17 साल से हांगकांग में सार्स का बड़ा प्रकोप देखा गया था।

toilet

JEE-NEET परीक्षा: 'जरा याद उन्हें भी कर लो, जो एग्जाम की तैयारी करके घरों में बैठे हैं?'JEE-NEET परीक्षा: 'जरा याद उन्हें भी कर लो, जो एग्जाम की तैयारी करके घरों में बैठे हैं?'

अपार्टमेंट के सिंक, नल और शावर के हैंडल पर पाए गए थे SARS-CoV-2

अपार्टमेंट के सिंक, नल और शावर के हैंडल पर पाए गए थे SARS-CoV-2

रिपोर्ट के मुताबिक SARS-CoV-2 के सबूत फरवरी में एक लंबे समय से खाली पड़े अपार्टमेंट के सिंक, नल और शावर के हैंडल पर पाए गए थे। चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Chinese Center for Disease Control and Prevention) के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में कहा है कि दूषित बाथरूम के ऊपर रह रहे पांच लोगों के घर में एक हफ्ते पहले कोविड -19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कोरोना पाइप के माध्यम से छोटे हवाई कणों के माध्यम से फैल सकता है

कोरोना पाइप के माध्यम से छोटे हवाई कणों के माध्यम से फैल सकता है

वैज्ञानिकों ने एक ऑन-साइट ट्रेसर सिमुलेशन का प्रयोग से इस नतीजे पर पहुंचे कि कोरोना वायरस पाइप के माध्यम से छोटे हवाई कणों के माध्यम से फैल सकता है, जो शौचालय के फ्लश के दवाब से हवा के जरिए आगे बढ़ सकता है। वैज्ञानिकों को ऐसे कण मिले है, जिन्हें एरोसोल (Aerosols) कहा जाता है। जानकारी के मुताबिक फरवरी के महीने में सभी मंजिल पर दो कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी।

दो दशक पहले हांगकांग के एमॉय गार्डन की याद दिलाती है ताजा घटना

दो दशक पहले हांगकांग के एमॉय गार्डन की याद दिलाती है ताजा घटना

गौरतलब है यह नई रिपोर्ट लगभग दो दशक पहले हांगकांग के एमॉय गार्डन के निजी आवास में हुए एक मामले की याद दिलाती है, जब 329 निवासियों ने गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम या एसएआरएस के शिकार हुए थे और उसकी वजह दोषपूर्ण सीवेज पाइपलाइने ही थीं। इस घटना में करीब 42 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे यह SARS का सबसे विनाशकारी सामुदायिक प्रकोप बन गया, जो कोरोनावायरस के कारण भी हो सकता है।

Comments
English summary
A peculiar case has been reported in China, the birthplace country of the corona virus, where coronovirus has been found in the toilet of an empty apartment in Guangzhou. It is believed that the corona virus may have been transported through the air from the pathogen drain pipe in the vacant apartment, because a large outbreak of SARS was seen in Hong Kong for almost 17 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X