क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर छात्रों पर हमला: उमर अब्दुल्ला बोले- सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है सब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा में जिस तरह से पिछले हफ्ते आतंकी हमला हुआ उसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में कश्मीरी लोगों पर निशाना बनाए जाने की खबर सामने आई थी। इन घटनाओं को लेकर एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि देश जो लोग कश्मीरी लोगों पर निशाना साध रहे हैं उन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है। अब्दुल्ला ने कहा कि एक प्रदेश के राज्यपाल ने तो कश्मीरी लोगों का बहिष्कार करने की बात कही है।

सोची समझी साजिश

सोची समझी साजिश

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत, एक पूरे कौ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कश्मीरियों को निशाा बनाया जा रहा है। हमारे जो बच्चे बच्चियां बाहर के यूनिवर्सिटी में तालीम हासिल करने गए हैं उन्हें निशाना बनाया गया। अब्दुल्ला ने अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा को वापस लिए जाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा के नेताओं की सुरक्षा को वापस लिए जाने को लेकर मैं चिंतित हूं। एक तरफ तो आप कहते हैं कि हमे लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए, दूसरी तरफ आप हमसे कह रहे हैं कि हमारी सुरक्षा नहीं होनी चाहिए।

हम हिंसा के समर्थक नहीं

हम हिंसा के समर्थक नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कभी भी हिंसा और आतंक का समर्थक नहीं रहा। हमने हमेशा ही बातचीत के जरिए मसलों का हल करने की वकालत की है। जब हम बातचीत की बात करते हैं तो हमे देशद्रोही करार दिया जाता है, लेकिन मोदी और सउदी अरब के राष्ट्रपति के बीच जब साझा बयान जारी किया जाता है तो हम बातचीत की बात करते हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि हमे राजनेता की जरूरत है नेता की नहीं हैं।

हिंसा का रुकना जरूरी

हिंसा का रुकना जरूरी

जिस तरह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बयान दिया उसपर पलटवार करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि शांति वार्ता के लिए इस तरह की घटनाओं का रुकना जरूरी है। आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत हमला करता है तो हम जवाबी हमला करने से पहले सोचेंगे नहीं बल्कि हमला कर देंगे।

इसे भी पढ़ें- इंटेलिजेंस की चेतावनी, पुलवामा से कहीं बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है जैश ए मोहम्मद

Comments
English summary
Omar Abdullah takes on Modi government over kashmiris attacked after Pulwama Attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X