क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उमर अब्दुल्ला ने भाजपा-पीडीपी के बीच के झगड़े को जबरदस्त फिक्स मैच बताया

Google Oneindia News

Recommended Video

BJP PDP Alliance End पर Umar Abdullah ने दिया बयान, BJP की रणनीति का खुला राज | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने के बाद महबूबा मुफ्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और यहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया है। लेकिन राज्यपाल शासन के बाद लगातार तमाम नेता की राजनीतिक उठापटक के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके भाजपा-पीडीपी के बीच तकरार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा-पीडीपी राजनीतिक योजना बनाने के लिए बॉलिवुड की फिल्में देख रही हैं।

omar

वीडियो साझा करके उठाया सवाल
उमर अब्दुल्ला ने एक फिल्म का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि कुछ इस तरह दोनों दलों के बीच यह मैच फिक्स हुआ है, जबरदस्त तरीके से यह मैच फिक्स किया गया है, इसकी स्क्रिप्ट को काफी जबरदस्त तरीके से लिखा गया है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि देखने वाले बेवकूफ नहीं हैं और ना ही हम लोग बेवकूफ हैं। वीडियो में दो लोगों के बीच एक संवाद है जिसमें कहा जाता है कि हम एक दूसरे के खिलाफ 15 दिन तक जहर उगलेंगे, देशभक्ति की बात करेंगे और पांच साल तक शासन करेंगे।

ram

राम माधव ने बोला हमला
अब्दुल्ला के ट्वीट के बाद भाजपा के महासचिव राम माधव ने उनपर हमला करते हुए कहा कि आखिर अब्दुल्ला इतने डरे क्यों हैं। मुझे उम्मीद है कि उनकी पार्टी के नेता उनके भरोसे के पात्र हैं। हॉर्स ट्रेडिंग का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है। हमने देखा है कि कैसे उनकी पार्टी ने पिछले समय में हॉर्स ट्रेडिंग की है, किसी को भी इतिहास नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर लग रहे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

omar

आखिर क्यों नहीं भंग की विधानसभा
राम माधव के आरोपों के बाद एक बार फिर से उमर अब्दुल्ला ने उनपर पलटवार करते हुए लिखा कि अगर ऐसा है तो विधानसभा को भंग क्यों नहीं किया जा रहा है। अगर राम माधव की बातों में सच्चाई है और हॉर्स ट्रेडिंग जैसी कोई बात नहीं है तो साफ है कि कोई नया गठबंधन नहीं बन रहा है, लिहाजा विधानसभा को भंग कर देना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं करने की वजह से दलालो को सक्रिय होने का मौका मिल गया है।

Comments
English summary
Omar Abdullah calls PDP-BJP break up is brilliantly fixed match. He calls for dissolution of J&K Assembly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X