क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल शस्त्र-पूजा विवाद के बीच वायरल हुआ पंडित नेहरू की शिप पूजा का अनदेखा Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जिस तरह से फ्रांस में राफेल डील की पहली खेप को आधिकारिक रूप से रिसीव करने के बाद उसकी 'शस्त्र पूजा' की, उस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल की 'शस्त्र पूजा' को तमाशा करार दे दिया, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जब बोफोर्स तोप खरीदी थी तो यह सब दिखावा नहीं किया था। कोई भी उसे खरीदने और लाने के लिए नहीं गया था, हमने कोई दिखावा नहीं किया था।

भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला

भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला

यही नहीं कांग्रेस ने राफेल पर 'ऊं' लिखे जाने, नारियल से पूजा करने और शस्त्र-पूजा किए जाने को नाटक करार देते हुए भाजपा को ढोंगी कहा है, जिस पर भाजपा ने भी करारा जवाब दिया है, बीजेपी ने कांग्रेस को 'क्वात्रोची की पूजा करने' वाला बताया है।

सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल

तो वहीं इस वाक युद्द के बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू एक जहाज के जलावतरण के मौके पर पूजा करते नजर आ रहे हैं, वीडियो के वाइस ओवर में यह बताया जा रहा है कि पंडित नेहरू नारियल तोड़कर जहाज को पानी में उतारने की रस्म पूरी कर रहे हैं।

यह पढ़ें: 'Quattrocchi को पूजने वाली कांग्रेस पार्टी को शस्त्र-पूजा से दिक्कत तो होगी ही'यह पढ़ें: 'Quattrocchi को पूजने वाली कांग्रेस पार्टी को शस्त्र-पूजा से दिक्कत तो होगी ही'

सैयद अतहर देहलवी ने शेयर किया ये Video

इस वीडियो को सैयद अतहर देहलवी ने 14 मार्च 2018 को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि यह वीडियो 14 मार्च 1948 का है, जब आजाद भारत के पहले जहाज 'जल ऊषा' को वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने हिंद महासागर में उतारा था।

राजनाथ सिंह ने कुछ नया नहीं किया

राफेल की पूजा पर छिड़े विवाद के बीच सैयद अतहर देहलवी ने बुधवार को अपने पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि राजनाथ सिंह ने फ्रांस में जो कुछ किया उसमें कुछ नया नहीं है।

विजयदशमी पर हुई थी राफेल की शस्त्र-पूजा

विजयदशमी पर हुई थी राफेल की शस्त्र-पूजा

मालूम हो कि विजयदशमी के मौके पर राजनाथ सिंह ने फ्रांस में आधिकारिक रूप से राफेल को रिसीव किया था और इसकी शस्त्र पूजा की थी। इस दौरान उन्होंने राफेल पर ओम लिखकर कलावा बांधा था, साथ ही राफेल के पहियों के नीचे नींबू रखा गया था। जिसके बाद राफेल के भीतर राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी थी और कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट में कभी उड़ान भरूंगा।

यह पढ़ें: 15 साल की उम्र में हुआ था रेखा का यौन शोषण, मांग में लगाती हैं किसके नाम का सिंदूर?

Comments
English summary
Even as the Congress slammed the BJP over defence minister Rajnath Singh visiting France to receive the first Rafale fighter jet and performing 'Shastra Puja' on it, a Old video shows Jawaharlal Nehru participating in puja for launch of India's first ship 'Jal Usha'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X