क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार: जान की भीख मांगता रहा शख्स, भीड़ ने पशु चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में मॉब लिंचिंग की एक और घटना सामने आई है। अररिया जिले के एक गांव में मवेशी चोरी के शक में लगभग 300 लोगों की भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर रात की है। बुधवार सुबह लोगों ने सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वीडियो में मोहम्मद काबुल नाम का बुजुर्ग ग्रामीणों से अपने जान की भीख मांग रहा है। बता दें कि, बिहार में पिछले 72 घंटे में मॉब लिंचिंग की दूसरी घटना है। इससे पहले नालंदा जिले में भीड़ ने 2 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था।

 मृतक भीड़ से रहम की भीख मांगता रहा

मृतक भीड़ से रहम की भीख मांगता रहा

घटना अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के सीमरबनी गांव की है। पुलिस ने बताया कि मृतक काबुल मवेशी चोरी करके ले जा रहा था। इसी दौरान किसी ने उसे देख लिया है और शोर मचाकर कई लोगों को बुला लिया। ग्रामीणों के मुताबिक तीन कथित चोर और काबुल के साथी चोर भाग निकले थे। शनिवार रात हत्या के बाद ग्रामीणों ने शव को सिमरबानी ढाला सड़क किनारे फेंक दिया था। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मृतक भीड़ से रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है।

मृतक ने दिया था जान के बदले जमीन देने का लालच

मृतक ने दिया था जान के बदले जमीन देने का लालच

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ उसके चेहरे पर डंडों से वार कर रही है और चोर कह रही है। हमलावरों का नेतृत्व कर रहा युवक हंसते हुए भीड़ को हमले के लिए उकसा रहा है। भीड़ ने बुजुर्ग की पैंट भी निकाल दी थी। वीडियो क्लिप में मो. काबुल रोते हुए जान बचाने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं, 'मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है, भला मैं क्यों चोरी करूंगा। मुझे शराब पिलाकर यहां लाया गया है। मेरी जान बख्स दो इसके बदले मैं तुम्हें जमीन दे दूंगा। वीडियो में एक पूर्व पंच को कहते हुए कहा सुना जा सकता है कि मैं मुखिया था तुम समिति थे बहुत कमाये हैं। तुम जान बचा दो बीघा जमीन तुमको दे देंगे।

<strong>2019 में आ रहा है 5G, 7 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे फिल्म, जानिए खूबियां</strong>2019 में आ रहा है 5G, 7 सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे फिल्म, जानिए खूबियां

मारा गया शख्स अपराधी प्रवृति का था

मारा गया शख्स अपराधी प्रवृति का था

अररिया के एसडीपीओ केपी सिंह कहा कि हमलावर पीड़ित के जानकार थे और ये सभी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे। अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। एसडीपीओ का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मारा गया शख्स अपराधी प्रवृति का था और पुलिस ने पिछले महीने ही उसके घर से नेपाल से लूटी रायफल बरामद की थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

<strong>राहुल का मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री राफेल एग्जाम छोड़कर पंजाब भागे</strong>राहुल का मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री राफेल एग्जाम छोड़कर पंजाब भागे

Comments
English summary
old man lynched to death in in Bihar’s Araria over cattle theft suspicion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X