क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: हादसे का शिकार हुए तेल टैंकर में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हुए एक ऑयल टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें आप तस्वीर में देख सकते हैं, इस हदसे में ड्राइवर झुलस गया है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची। टैंकर में विस्फोट होने के डर से लोगों का हादसे वाली जगह से दूर रहने को कहा गया है वहीं, घायल ड्राइवर को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

oil tanker caught fire after it met with an accident at Jalpaiguris Bandhu Nagar

सड़क हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार की सुबह हुआ। बंधु नगर सड़क से गुजर रहे एक ऑयल टैंकर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने के बाद ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़कर दूर भाग गया। ट्रक में आग लगने के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर का नाम गणेश रॉय बताया जा रहा है, उसने कहा कि, वह जलपाईगुड़ी से बेलाकोबा ट्रक में 8000 लीटर पेट्रोल और 4000 लीटर डीजल लेकर जा रहा था। बीच रास्ते में एक डंफर और ट्रक में भिड़ंत होने के बाद पेट्रोल ने आग पकड़ लिया। ड्राइवर ने बताया कि, आग इतनी भीषण थी कि मुझे अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इस हादसे की वजह से सड़क पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा।

हर साल 5000 से ज्यादा लोगों की जा रही जानें
पश्चिम बंगाल में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले बंगाल में ही हर साल करीब 5000 लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा देते हैं। ये हादसो से रोज किसी न किसी माताओं की गोद सूनी हो रही है तो कई घर अनाथ भी बना रहे हैं। अपने परिवार के प्यारे सदस्यों को खोने का दर्द सिर्फ सड़क हादसे का शिकार हुए लोग ही जान सकते हैं।

केंद्रीय सड़क परिवान व राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के मुतबिक पिछले साल देशभर में हर घंटे में 55 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 17 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में शिकार होने वाले करीब आधा लोग 18 से 25 साल के बीच में थे।

Comments
English summary
oil tanker caught fire after it met with an accident at Jalpaiguris Bandhu Nagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X