क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देखें वीडियो: पुणे में नगर निगम के अधिकारियों ने पानी में फंसे बच्चे की बचाई जान

Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके कारण जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। इसी बीच बुधवार रात का एक वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें दिख रहा है कि महाराष्ट्र नगर निगम के अधिकारियों ने पुणे के मित्रा मंडल चौक में जलभराव वाले इलाके से एक बच्चे को बचाया है।

Pune

इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा कैसे जलभराव वाले इलाके में फंसा हुआ है। जिसके बाद वहां आए अधिकारी उसे बचाते हैं।

बता दें भारी बारिश और बाढ़ के कारण अलग-अलग घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारी और नियंत्रण कक्ष पुणे कलेक्टर और नगर निगम के साथ लगातार संपर्क में है। एनडीआरएफ की दो टीमें पुणे और दो को बारामती भेज दिया गया है। एक अन्य टीम भी बारामती की ओर जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी बांध के निर्वहन की बारीकी से निगरानी कर रही है।

एनडीआरएफ की दो टीमें पुणे और दो को बारामती भेज दिया गया है। एक अन्य टीम भी बारामती की ओर जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी बांध के निर्वहन की बारीकी से निगरानी कर रही है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुणे और इसके आसपास भारी बारिश से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी गहरी संवेदनाएं इन परिवारों के साथ हैं। हम सभी तरह की जरूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

बता दें पुणे के साहकर नगर में मूसलाधार बारिश के चलते एक दीवार भी ढह गई है। इस हादसे में मलबे में दबने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक लड़का और दो महिलाएं भी शामिल हैं। मामले पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत रानपिसे का कहना है कि बुधवार रात दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक 9 साल का लड़का भी शामिल है। भारी बारिश से इस क्षेत्र में पानी भर गया था।

सिंहगढ़ मार्ग पर पानी में बहने वाली एक गाड़ी से भी एक शख्स का शव बरामद हुआ है। पुणे और इसके आसपास के क्षेत्रों में कई निचले इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। इस आपदा में दर्जनों मवेशियों की भी मौत हो गई है। इसके अलावा 100 से अधिक वाहन भी बह गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नवल किशोर राम ने गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

पुणे में भारी बारिश से 11 लोगों की मौत, सीएम बोले- एनडीआरएफ की टीमें भेजी गईंपुणे में भारी बारिश से 11 लोगों की मौत, सीएम बोले- एनडीआरएफ की टीमें भेजी गईं

Comments
English summary
Officials of Pune Municipal Corporation rescued a toddler in Pune
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X