क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नक्‍सलियों की कमर तोड़ने वाला और वीरप्‍पन को मारने वाला यह पुलिस ऑफिसर अब चला कश्‍मीर

जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल केएन वोहरा को एक नया सलाहकार मिला है। यह सलाहकार कोई और नहीं बल्कि वही शख्‍स है जिसने वीरप्‍पन को एक खास ऑपरेशन में मारने वाली टीम को लीड किया था। रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर के विजय कुमार अब वोहरा के एडवाइजर होंगे और जल्‍द ही कश्‍मीर पहुंचेंगे।

Google Oneindia News

Recommended Video

Jammu and Kashmir में अब आतंकियों का खात्मा करेंगे K Vijay Kumar, BVR Subramanian | वनइंडिया हिंदी

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल केएन वोहरा को एक नया सलाहकार मिला है। यह सलाहकार कोई और नहीं बल्कि वही शख्‍स है जिसने वीरप्‍पन को एक खास ऑपरेशन में मारने वाली टीम को लीड किया था। रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर के विजय कुमार अब वोहरा के एडवाइजर होंगे और जल्‍द ही कश्‍मीर पहुंचेंगे। इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ कैडर के आईएएफ ऑफिसर बीवीआर सुब्रहमण्‍यम को जम्‍मू कश्‍मीर का चीफ सेक्रेटरी नियुक्‍त किया गया है। सुब्रहमण्‍यम, बीबी व्‍यास की जगह लेंगे। जम्‍मू कश्‍मीर में मंगलवार को बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगा हुआ है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इन नामों की पुष्टि की गई है। हिंदी में यह भी पढ़ें-क्या है धारा 92 जिसके तहत जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति की जगह लगता है राज्यपाल शासन?

साल 2004 में मारा वीरप्‍पन को

साल 2004 में मारा वीरप्‍पन को

के विजय कुमार पहले भी कश्‍मीर में तैनात रह चुके हैं। व‍ह बीएसफ के इंस्‍पेक्‍टर जनरल के तौर पर साल 1998-2001 तक कश्‍मीर घाटी में पोस्‍टेड थे। उस समय भी घाटी में काउंटर इनसर्जेंसी ऑपरेशंस काफी तेजी से जारी थे। के विजय कुमार उस समय खबरों में आए थे जब अक्‍टूबर 2004 में खतरनाक चंदन तस्‍कर वीरप्‍पन को मारा गया था। के विजय कुमार ने उस दौरान ऑपरेशन कुकून को लीड किया था।

पीएम मोदी ने दी मंजूरी

पीएम मोदी ने दी मंजूरी

इसके अलावा साल 2010 में जब दांतेवाड़ा में एक नक्‍सली हमले में 75 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे तो उस समय के विजय कुमार को सीआरपीएफ का डायरेक्‍टर जनरल बनाया गया। साल 2012 में वह रिटायर हो गए थे लेकिन आज भी उनके कई ऑपरेशंस मिसाल की तरह है। के विजय कुमार और सुब्रहमण्‍यम के नाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी की तरफ से हरी झंडी मिली है।

जम्‍मू कश्‍मीर में लगा है राज्‍यपाल शासन

जम्‍मू कश्‍मीर में लगा है राज्‍यपाल शासन

बीबी व्‍यास को राज्‍यपाल वोहरा का काफी करीबी माना जाता है। वोहरा का कार्यकाल को सरकार की ओर से एक माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है। व्‍यास पिछले वर्ष नवंबर में रिटायर होने वाले थे। बीबी व्‍यास के लिए कार्मिक मंत्रालय की ओर से नियमों में परिवर्तन किया गया। फिर उनका कार्यकाल दो बार बढ़ाया गया। जम्‍मू कश्‍मीर में मंगलवार को बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगा हुआ है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इन नामों की पुष्टि की गई है।

Comments
English summary
K Vijay Kumar, the officer who led the operation which killed Veerappan has been named as an adviser to the Governor of Jammu and Kashmir, N N Vohra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X