क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओडिशा: विधानसभा सत्र से एक दिन पहले डिप्टी समेत 12 विधायक आए कोरोना पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ओडिशा के 12 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रजनीकांत सिंह भी शामिल हैं। रजनीकांत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और संपर्क में रहे लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी। रजनीकांत सिंह भुवनेश्वर के एसयूएम कोविड अस्पताल में भर्ती किए हैं। ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरु हो रहा है। सत्र से ठीक पहले 12 विधायक संक्रमित आ गए हैं।

 Odisha Deputy Speaker Rajanikant Singh corona positive, odisha 11 other MLAs corona positive, ओडिशा डिप्टी स्पीकर कोरोना, ओडिशा 12 विधायकों को कोरोना, Odisha, Deputy Speaker Rajanikant Singh, coronavirus, ओडिशा , कोरोना वायरस, Bhubaneswar

कोरोना पॉजिटिव आए विधायकों में उमाकांत सामंतराय (सत्यबादी), सुशांत राउत (भुवनेश्वर-उत्तर), अनंत नारायण जेना (भुवनेश्वर-मध्य), बिक्रम पंडा (बेरहामपुर), ब्योमक्यां रे (चंदबली), सौम्य रंजन पटनायक (खंडापाड़ा), प्रदीप महारथी (पिपिली) शंकर ओराम (बीरमित्रपुर), आदित्य माधी (मलकानगिरी) शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री तुकुनी साहू, पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही, हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प मंत्री पद्मिनी डीन, उच्च शिक्षा मंत्री अरुण कुमार साहू और श्रम मंत्री सुशांत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हैं। मंत्री समीर दाश, पद्मिनी डियान और ज्योति पाणिग्राही दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले पॉजिटिव आने पर उन्होंने अपना क्वारंटीन पूरा किया था। इन सभी का टेस्ट रिजल्ट सोमवार को आया है। इससे पहले रविवार को तीन विधायकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

विधानसभा सत्र से पहले सरकार ने शनिवार से विधायकों का कोविड परीक्षण करने की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके बाद अब तक 15 विधायक पॉजिटिव आ चुके हैं। इन लोगों के सैंपल शनिवार और रविवार को लिए गए थे। मंगलवार को लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी।

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 82,170 नए मामले सामने आए हैं और 1,039 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,74,703 हो गई है, जिसमें 9,62,640 सक्रिय मामले, 5,01,6521 रिकवर मामले और 95,542 मौतें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों के भीतर मिले 82 हजार से अधिक नए केसये भी पढ़ें- देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों के भीतर मिले 82 हजार से अधिक नए केस

Comments
English summary
Odisha Deputy Speaker Rajanikant Singh 11 other MLAs test positive for COVID19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X