क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवीन पटनायक की पार्टी को एक और झटका, सांसद बलभद्र माझी भाजपा में शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दो दिन पहले बीजू जनता दल से इस्तीफा देने वाले सांसद बलभद्र माझी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बलभद्र माझी बीजेडी के टिकट पर नबरंगपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में आज दिल्ली में माझी बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात करने पहुंचे थे।

Odisha: Balabhadra Majhi joins BJP, earlier resigned from the BJD

इसके पहले, पार्टी से इस्तीफा देने के बाद माझी ने कहा था, 'मुझे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था इसलिए मैंने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मुझे अहसास दिलाया गया कि पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है। ऐसे में मैंने पार्टी से इस्तीफा देना ही ठीक समझा। मैं मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक से मिलकर इस्तीफा देना चाहता था लेकिन समय ना मिलने पर उनके राजनीतिक सचिव को त्यागपत्र सौंपा।'

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को कई झटके लगे हैं। कुछ हफ्ते पहले, बीजद के चार बार के सांसद तथागत सतपति ने राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दी थी। सतपति ने बताया था कि पत्रकारिता में अब और निडर आवाजों की जरूरत है। इसलिए वे पत्रकारिता पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने आप को राजनीति से दूर कर रहे हैं।

बीजेडी को लगा एक और झटका

इससे पहले, चार मार्च को बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से सांसद रहे पांडा की गिनती तेज-तर्रार नेताओं में होती है। वो लोकसभा के अलावा राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। बीते साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उनको बीजू जनता दल से निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बीजद छोड़ दी थी और लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। मार्च में उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है।

Comments
English summary
Odisha: Balabhadra Majhi joins BJP, earlier resigned from the BJD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X