क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वरा भास्कर की तस्वीर पर अश्लील कमेंट को भाजपा सांसद ने किया लाइक, फिर मांगी माफी

स्वरा भास्कर की तस्वीर पर अश्लील कमेंट को भाजपा सांसद ने किया लाइक और फिर...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों और दमदार अभिनय के जरिए बॉलीवुड में खास पहचान रखने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। कई बार स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट्स और बयानों के लिए ट्रोल भी किया जा चुका है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें स्वरा भास्कर के ट्वीट पर एक यूजर के अश्लील कमेंट को भाजपा सांसद ने लाइक कर दिया। इसके बाद स्वरा भास्कर ने भाजपा सांसद को लेकर आपत्ति जताई और उन्हें ट्विटर पर ही एक्ट्रेस से माफी मांगनी पड़ी।

स्वरा की तस्वीर पर यूजर ने किया अश्लील कमेंट

स्वरा की तस्वीर पर यूजर ने किया अश्लील कमेंट

दरअसल स्वरा भास्कर ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी और इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए...'। स्वरा की इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट आए, लेकिन एक यूजर ने इसपर बहुत ही अश्लील कमेंट कर दिया। वहीं, इस यूजर के इस अश्लील कमेंट को यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने लाइक कर दिया। इसके बाद स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर ही स्क्रीन शॉट करते हुए भाजपा सांसद से इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद अब श्वेता तिवारी ने शेयर की नई तस्वीर, लिखा ये खास मैसेजये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद अब श्वेता तिवारी ने शेयर की नई तस्वीर, लिखा ये खास मैसेज

लाइक पर स्वरा भास्कर ने जताई आपत्ति

लाइक पर स्वरा भास्कर ने जताई आपत्ति

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'माननीय सांसद महोदय लल्लू सिंह जी, आप मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं लोकसभा में। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई और इस देश के साइबर कानून के हिसाब से, साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई इस घटिया ट्वीट को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। आप मेरे पिता की उम्र के हैं, इस देश की संसद का हिस्सा हैं। आपको महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण बनना चाहिए, राम राज्य के संस्कारों का प्रतीक बनना चाहिए ना कि सड़क छाप गुंडई की वाहवाही करनी चाहिए। यह ना तो आपको शोभा देता है, ना ही आपके पद के अनुकूल है।'

भाजपा सांसद ने कहा, मैं क्षमा प्रार्थी हूं

भाजपा सांसद ने कहा, मैं क्षमा प्रार्थी हूं

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने माफी मांगते हुए लिखा, 'यह कृत्य अनजाने में स्क्रॉल करते वक्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नही रहा है। आप मेरे सामाजिक व व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती हैं।' इसके बाद स्वरा भास्कर ने भी इस ट्वीट करते हुए कहा, 'बहुत धन्यवाद लल्लू सिंह जी आपके स्पष्टीकरण के लिए। और इस शालीन प्रतिक्रिया के लिए भी आपका धन्यवाद।'

'मैं इस्तीफा दे रही हूं'

'मैं इस्तीफा दे रही हूं'

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली स्वरा भास्कर जेएनयू, कन्हैया कुमार और कठुआ रेप केस जैसे मुद्दों पर अपने ट्वीट को लेकर पहले भी कई बार चर्चाओं में आ चुकी हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि किसी मुद्दे को लेकर यूजर्स ने उन्हें प्रतिक्रिया ना देने पर भी निशाना बनाया है। अभी हाल ही में जीडीपी दर में गिरावट के बाद एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए पूछा कि आप इसकी जिम्मेदारी कब लेने वाली हैं। इसपर स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। स्वरा भास्कर ने लिखा, 'मैं इस्तीफा दे रही हूं! ये रायता मेरे बस का नहीं है...'।

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर घिरीं स्वरा भास्कर

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर घिरीं स्वरा भास्कर

ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब किसी मुद्दे पर स्वरा भास्कर ने कोई ट्वीट नहीं किया और लोगों ने उन्हें प्रतिक्रिया ना देने के लिए ही ट्रोल कर दिया। हाल ही में जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला लिया गया था, उस समय भी लोगों ने स्वरा भास्कर को कोई प्रतिक्रिया ना देने के लिए ट्रोल किया था। हालांकि बाद में स्वरा भास्कर ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर ट्वीट किया और लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'त्यौहार के मौके पर किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने देना चाहिए। दिल्ली वालों इन कश्मीरी छात्रों को अपनी दरियादिली दिखाइए। कुछ खाना लेकर आइए और इनके साथ शामिल होइए। कल 12 अगस्त 2019 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आइए।' इसके बाद यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'तुम कितना भी प्रयास कर लो लेकिन तुम्हे कश्मीर से एक भी दंगे की खबर नही मिलेगी।'

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के गिरफ्तारी वारंट पर हसीन जहां ने दिया ये बयानये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के गिरफ्तारी वारंट पर हसीन जहां ने दिया ये बयान

Comments
English summary
Objectionable Tweet On Actress Swara Bhaskar, BJP MP Apologizes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X