क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु: डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम और डीएमके प्रमुख स्टालिन की सिक्योरिटी हटाई गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के केंद्रीय सुरक्षा कवर को वापस ले लिया गया है। बता दें कि दोनों नेताओं की सुरक्षा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को लगाया गया था जिसे केंद्र ने हटा लिया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के जवानों को वापस बुलाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को मिलने वाली सिक्योरिटी को बदल दिया था वहीं घाटी से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को दी जा रही सुरक्षा को भी हटा दिया गया था।

O Panneerselvam and DMK President MK Stalin central security cover withdrawn

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पनीरसेल्वम के पास केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो का 'y+' कवर था, जबकि स्टालिन के पास 'Z+' श्रेणी की सुरक्षा थी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरे का आकलन समीक्षा किए जाने और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद इन दोनों राजनेताओं के सुरक्षा कवर को केंद्रीय सुरक्षा सूची से हटा दिया गया है।

अधिकारियों ने आगे बताया कि दोनों नेताओं को राज्य द्वारा सुरक्षा कवर मिलने के बाद उनकी केंद्रीय सुरक्षा को औपचारिक रूप से हटा दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को राजनीतिक दुनिया में बड़ा नाम बताया जाता है। वर्ष 2017 में इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा उनके जान के खतरे का आशंका जताए जाने उन्हें पर केंद्रीय सुरक्षा कवर सौंपा गया था। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री को केंद्र ने Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत कवर दिया था। इसके अलावा उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी व आवास और कार्यालय में तैनात किए गए लगभग एक दर्जन गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए थे।

यह भी पढ़ें: ईरान पर हमले के बाद अपने ही देश में घिरे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, मिलिट्री एक्‍शन के लिए तर्कों को बताया बेतुका

Comments
English summary
O Panneerselvam and DMK President MK Stalin central security cover withdrawn
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X