क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nusrat Jahan vs Nikhil Jain: BJP सांसद ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा-'नुसरत ने झूठ बोला, रद्द हो LS से सदस्यता'

Google Oneindia News

कोलकाता, 22 जून। मशहूर बंगाली अभिनेत्री और बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी टूटती शादी, प्रेग्ननेंसी और अफेयर को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं तो वहीं अब बदायूं की भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। संघमित्रा मौर्य ने नुसरत पर अमर्यादित आचरण और झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

Recommended Video

TMC MP Nusrat Jahan की बढ़ी मुश्किलें, Loksabha सदस्यता रद्द करने की उठी मांग | वनइंडिया हिंदी
-'नुसरत जहां ने झूठ बोला, रद्द हो LS सदस्यता'

-'नुसरत जहां ने झूठ बोला, रद्द हो LS सदस्यता'

उन्होंने इस बारे में स्पीकर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'जिस वक्त नुसरत ने लोकसभा में सदस्यता की शपथ ली थी उस वक्त उन्होंने अपना नाम नुसरत जहां रूही जैन कह कर उच्चारण किया था और लोकसभा की वेबसाइट पर नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है और अब वो कह रही हैं कि उनकी शादी ही मान्य ही नहीं है। उन्होंने सदन में झूठ बोला इसलिए उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।'

यह पढ़ें: पति निखिल से विवाद के बीच नुसरत ने शेयर की Baby Bump वाली तस्वीर, कहा- 'दयालुता सब ...'यह पढ़ें: पति निखिल से विवाद के बीच नुसरत ने शेयर की Baby Bump वाली तस्वीर, कहा- 'दयालुता सब ...'

मेरी और निखिल की शादी अमान्य है: नुसरत जहां

मेरी और निखिल की शादी अमान्य है: नुसरत जहां

गौरतलब है कि हाल ही में नुसरत ने कहा था कि उनकी और उनके पति की शादी लीगली मान्य नहीं है। उन्होंने कहा था कि 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार मेरी और निखिल की शादी अमान्य है। इसके अलावा ये अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच हुई शादी थी, जिसे कि इंडिया में Interfaith Marriage कहते हैं और उसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तो जब शादी ही मैटर नहीं करती तो तलाक कैसे मैटर कर सकता है।'

अक्टूबर 2020 से साथ नहीं नुसरत-निखिल

दरअसल नुसरत और निखिल जैन अक्टूबर 2020 से साथ नहीं है और इन दिनों नुसरत जहां गर्भवती भी हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या नुसरत अब निखिल से तलाक लेने वाली हैं, जिस पर नुसरत ने अपनी शादी को लेकर ये हैरतअंगेज बयान दिया है।

मैंने सिविल सूट फाइल किया है: निखिल जैन

मैंने सिविल सूट फाइल किया है: निखिल जैन

जिसके जवाब में निखिल जैन ने कहा था कि 'नुसरत जहां जो भी कह रही हैं, मैं फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि अब हमारा मामला कोर्ट में पहुंच गया है। मैंने सिविल सूट फाइल किया है, मेरे हिसाब से हमारी शादी लीगल थी लेकिन अब मैं इस बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता हूं क्योंकि मैटर कोर्ट में है और अब अदालत ही जो कहेगी वो ही सही होगा। मैंने उससे कई बार कहा कि अपनी शादी को रजिस्टर्ड करा देते हैं लेकिन हर बार उसी ने मना कर दिया।' आपको बता दें कि निखिल जैन ने ये भी कहा कि वो नुसरत की प्रेगनेंसी के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं।

यह पढ़ें: नुसरत की नई पोस्ट हुई वायरल, कहा-'हर किसी को चाहिए ऐसी औरत...'यह पढ़ें: नुसरत की नई पोस्ट हुई वायरल, कहा-'हर किसी को चाहिए ऐसी औरत...'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दी तस्वीरें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दी तस्वीरें

मालूम हो कि नुसरत ने 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सिटी में शादी की थी। वो मुस्लिम हैं और निखिल जैन समाज से ताल्लुक रखते हैं। फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नुसरत जहां ने शादी की सभी तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दी हैं।

Comments
English summary
BJP MP Sanghmitra Maurya BJP MP writes to Speaker, seeks action against Nusrat Jahan over 'false information' on her marital status.Read Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X