क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा को लेकर उठे सवाल पर नुसरत जहां ने दिया ये जवाब

नुसरत जहां से पूछा गया ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा विवाद पर सवाल, तो दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्मों की दुनिया से राजनीति में एंट्री करने वाली टीएमसी की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अपनी शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब नुसरत जहां ने एक बार फिर खुद को लेकर उठ रहे विवादों पर सवालों के जवाब दिए हैं। 'इंडिया टीवी' के एक विशेष कार्यक्रम में पहुंची नुसरत जहां ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी ने मोहब्बत का पाठ ही नहीं सीखा तो फिर उसे पंडित ता मौलाना कहलाने का हक नहीं है। दरअसल इस कार्यक्रम में नुसरत जहां से उनके मांग में सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने के बाद उठे विवादों को लेकर सवाल पूछा गया था। इस दौरान नुसरत ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर चल रहे विवादों पर भी जवाब दिया।

'मंगलसूत्र पहनने से मेरा ईमान नहीं डगमगाता'

'मंगलसूत्र पहनने से मेरा ईमान नहीं डगमगाता'

कार्यक्रम में नुसरत जहां से जब उनके मुस्लिम होने के बावजूद गले में मगंलसूत्र पहनने और मांग में सिंदूर भरने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी धर्म को सम्मान देकर कुछ भी गलत नहीं किया है। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनने से मेरा ईमान नहीं डगमगाता है। मुझे नहीं लगता कि इस बात पर कोई विवाद होना चाहिए। नुसरत से एक सवाल यह भी पूछा गया कि उनकी शादी और उनके पहनावे को लेकर उलेमा और मौलवी सवाल उठाते हैं, इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती। यह छोटी सी बात लोग समझ क्यों नहीं पा रहे हैं। नुसरत ने कहा कि मोहब्बत का पाठ सभी को पढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद नुसरत जहां ने पति के लिए सोशल मीडिया पर लिखी रोमांटिक पोस्टये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद नुसरत जहां ने पति के लिए सोशल मीडिया पर लिखी रोमांटिक पोस्ट

ममता के दुर्गा पूजा विवाद पर क्या कहा

ममता के दुर्गा पूजा विवाद पर क्या कहा

नुसरत जहां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर चल रहे विवादों पर भी अपनी राय दी। उनसे पूछा गया कि ममता बनर्जी ने मुहर्रम के दिन ताजिए निकलवाने के लिए दुर्गा पूजा पर रोक लगा दी थी। इसपर नुसरत ने जवाब देते हुए कहा कि ममता बनर्जी हर रोज चंडी पूजा करके घर से निकलती हैं, ये किसी को क्यों नहीं दिखाई देता। नुसरत ने कहा कि वो हमेशा मंदिरों और बाकी पूजा के कार्यक्रमों में पहुंचती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें लेकर ऐसी बात कही जाती हैं। कार्यक्रम में नुसरत जहां के साथ अभिनेत्री और सांसद मिमी चक्रवर्ती भी मौजूद थीं।

'मैं जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं'

'मैं जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं'

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उनके भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लेकर भी सवाल खड़े किए। अपने खिलाफ फतवा जारी होने की खबरों पर नुसरत जहां ने कहा था, 'मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो निराधार हैं। मैं अपना धर्म जानती हूं। मैं जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं। यह विश्वास की बात है। आपको इसे अपने दिल में महसूस करना होगा और दिमाग में नहीं।'

शादी पर भी उठ चुके हैं सवाल

शादी पर भी उठ चुके हैं सवाल

नुसरत जहां की शादी भी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि वह मुस्लिम हैं और उन्होंने जैन रीति-रिवाज से शादी की। नुसरत जब संसद में सांसद के तौर पर शपथ के लिए पहुंची थीं तो उन्होंने मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहन रखा था। इसे लेकर भी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन पर निशाना साधा था। सिंदूर लगाने को लेकर मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ फतवा भी जारी किया था, जिसपर नुसरत ने उस समय भी जवाब देते हुए कहा था कि वह हर धर्म का सम्मान करती हैं।

ये भी पढ़ें- इस्लाम में बदन की नुमाइश हराम, जायरा ने फिल्में छोड़ ठीक किया: सपा सांसद ये भी पढ़ें- इस्लाम में बदन की नुमाइश हराम, जायरा ने फिल्में छोड़ ठीक किया: सपा सांसद

Comments
English summary
Nusrat Jahan Replies On Question About Mamta Banerjee Durga Puja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X