क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तसलीमा का सवाल-ममता बनर्जी के हिजाब पहनने पर खुश होने वाले मौलाना नुसरत की पूजा पर नाराज क्यों?

Google Oneindia News

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्‍ला फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां इन दिनों मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं, हालांकि सांसद ने खुद इन लोगों को करारा जवाब दिया है लेकिन आलोचक शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन अब इस जंग में नुसरत जहां को साथ मिला है बांग्‍लादेश की विवादास्‍पद लेखिका तसलीमा नसरीन का, जिन्होंने कट्टरपंथियों को आड़े हाथों लेते हुए एक ट्वीट किया है।

नुसरत को मिला तसलीमा नसरीन का साथ

नुसरत को मिला तसलीमा नसरीन का साथ

तसलीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा, 'जब एक गैर मुस्लिम ममता बनर्जी हिजाब पहनती हैं और अन्‍य मुसलमानों की तरह से ही अल्‍लाह से प्रार्थना करती हैं, तब मुस्लिम धर्मगुरु खुश होते हैं और इसे धर्मन‍िरपेक्ष कदम बताते हैं लेकिन जब एक गैर हिंदू नुसरत जहां ए‍क हिंदू की तरह पूजा में डांस करती हैं और प्रार्थना करती हैं तो इससे मौलाना नाराज हो जाते हैं और इसे गैर इस्‍लामिक कार्य बता देते हैं।'

यह पढ़ें: कश्मीर से 370 हटाना सरकार का साहसिक कदम :मोहन भागवतयह पढ़ें: कश्मीर से 370 हटाना सरकार का साहसिक कदम :मोहन भागवत

दारुल उलूम देवबंद के मौलाना नाराज

दरअसल टीएमसी सांसद नुसरत जहां नवरात्र की महाअष्टमी के दिन अपने पति निखिल जैन के साथ दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचीं थीं। इस दौरान नुसरत पारंपरिक भारतीय अंदाज में नजर आईं। उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थीं और मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ था, जिसे देखने के बाद दारुल उलूम देवबंद के मौलाना नाराज हो गए हैं, उन्होंने कहा कि नुसरत जहां ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। वह पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में दिखती रही हैं। इस्लाम का जो हुक्म है उसके मुताबिक, अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना हराम है इसलिए मौलवी ने कहा था कि उन्हें अपना नाम और धर्म बदल लेना चाहिए। वह पहले ही गैर-मुसलमान से शादी कर चुकी हैं। इस्लाम को ऐसे लोगों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।'

नुसरत जहां ने दिया करारा जवाब

नुसरत जहां ने दिया करारा जवाब

इस विवाद पर नुसरत जहां ने कहा कि 'यह धर्म का मामला नहीं है लेकिन खुशी मनाने का मामला है, यह हिंदू और मुस्लिम का मामला नहीं है। उलेमाओं को मेरा यही संदेश है कि थोड़ा आराम करें और हैप्पी पूजा।' इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि यह खुशी मनाने का वक्त है ना कि राजनीति करने का।

नुसरत पहले भी बनी हैं निशाना

नुसरत पहले भी बनी हैं निशाना

यह पहली बार नहीं है जब दारुल उलूम ने नुसरत जहां को लेकर अपनी नाराजगी जताई हो। इससे पहले जून महीने में नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर भी देवबंद फतवा जारी कर चुका है। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित सांसद नुसरत के हिंदू शख्स से विवाह करने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंद ने ऐतराज जताया था। नुसरत जहां ने इसी साल कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है।

यह पढ़ें: 'मॉब लिंचिंग के नाम पर देश को बदनाम करने की साजिश हो रही है'यह पढ़ें: 'मॉब लिंचिंग के नाम पर देश को बदनाम करने की साजिश हो रही है'

Comments
English summary
Writer and activist Taslima Nasreen, while backing up Nusrat Jahan for attending Durga Puja drew a comparison between Mamata Banerjee and Jahan on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X