
नूपुर शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, कोलकाता पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
कोलकता, 02 जुलाई: मोहम्मद पैंगबर पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा की सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद और मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी पर दो दिन पहले फटकार लगाई और कहा कि जिस तरह से उनके बयान ने दुनिया भर की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए वहीं अब कोलकाता पुलिसे ने भाजपा से निलंबित नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।

इससे पहले नूपुर शर्मा को एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस थानों में पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि वह उनके सामने पेश नहीं हुई और उन्होंने और समय मांगा।
गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को एक टीवी डिबेट में मोहम्मद पैंगबर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में उनके इस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। गल्फ देशों ने भी नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की थी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।