क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगले 5 वर्षों में 12% बढ़ जाएंगे कैंसर के मामले, 2025 में 15 लाख हो सकते हैं केस: रिपोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि अगले पांच साल में कैंसर के मामलों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। ये बात भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान और अनुसंधान केंद्र (एनसीडीआरआई) की रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल कैंसर के मामले 13.9 लाख रहने का अनुमान है। वहीं साल 2025 तक ये मामले 15 लाख तक हो सकते हैं।

icmr, report, cancer, cancer cases in india, new india cancer guard policy, icmr report on cancer, new india assurance cancer policy, reasons for breast cancer in india, cancer cases in india, tropic of cancer passes through how many states of india, cancer death rate in india, the tropic of cancer passes through which states of india, the tropic of cancer does not pass through, tropic of cancer passes through which states, standard meridian of india, total cancer patients in india, breast cancer symptoms, symptoms of cancer, cancer symptoms, कैंसर, रिपोर्ट, आईसीएमआर, आईसीएमआर की कैंसर पर रिपोर्ट, कैंसर के लक्षण, कैंसर का भारत में इलाज, भारत में कैंसर के मामले, भारत में कैंसर का इलाज

साल 2020 में तंबाकू से होने वाले कैंसर का आंकड़ा कुल मामलों का 27.1 फीसदी तक हो सकता है। इस तरह के मामले सबसे ज्यादा देश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लोगो में सबसे अधिक देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट और स्तन के कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ने का अनुमान है। पुरुषों में आमतौर पर फेफड़ों, मुंह, पेट और ग्रासनली में कैंसर के मामले ज्यादा पाए जाते हैं। वहीं महिलाओं में स्तन और गर्भाशय में कैंसर के मामले अधिक पाए जाते हैं। 'राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम रिपोर्ट 2020' नामक ये रिपोर्ट मंगलवार को बंगलुरू में रिलीज की गई है।

रिपोर्ट में कैंसर से संबंधित जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के आंकड़े देशभर में स्थित 28 जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री और 58 अस्पताल आधारित कैंसर रजिस्ट्री पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में पुरुषों में कैंसर के नए मामले 679,421 और 2025 में 763,575 रहने का अनुमान है। महिलाओं में साल 2020 में कैंसर के 712,758 नए मामले और 2025 में 806,218 मामले रहने का अनुमान है। महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले 2 लाख (14.8 फीसदी), गर्भाशय के 75,000 (5.4 फीसदी) रहे सकते हैं। पुरुष और महिला दोनों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट कैंसर के कुल मामले 2 लाख 70 हजार (19.7 फीसदी) हो सकते हैं।

एम्स के रेडिएशन ऑनकोलॉजी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीके जुल्का का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में कैंसर के इलाज में सुधार देखा गया है। अब कई तरह की थैरेपी भी उपलब्ध हैं, जो इलाज में काफी मददगार साबित होती हैं। बेशक कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन एक अच्छी खबर ये भी है कि अब मरीज कैंसर की शुरुआती स्टेज में ही इलाज करवाने आते हैं, जिससे बीमारी को समय रहते खत्म किया जा सकता है।

ब्राजील ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के फाइनल टेस्ट को दी मंजूरी, 7000 लोगों पर होगा टेस्ट

Comments
English summary
number of cancer patients in india could increase by 12 percent in next 5 years says icmr in report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X