क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली ही नहीं देशभर में सस्ती होगी बिजली, दूर होगा बिजली संकट

Google Oneindia News

कुड़नकुलम। लखनऊ विश्वविद्यालय में 2008 में एक कार्यक्रम में इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन ने कहा था कि अगर परमाणु करार को की अड़चनों को दूर कर दिया जाए औऱ परमाणु उर्जा का सही प्रयोग किया जाए तो आने वाले समय में भारत में बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। यही नहीं भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों को फ्री में बिजली मुहैया करा सकता है।

power plant

भारत और अमेरिका के बीच न्यूक डील के रास्ते की बाधा दूर होने के चलते भारत में बिजली की समस्या से निपटने में काफी मदद मिलेगी। अगले दस सालों में भारत में बिजली की उत्पादन तीन गुना बढ़ जाएगा। यही नहीं आने वाले पांच सालों में बिजली का उत्पादन दो गुना हो जाएगा।

ये भी पढ़े..

भारत-अमेरिका न्यूक डील से होगी बिजली उत्पादन की राह आसान

वर्तमान में तमिलनाडु के कुड़नकुलम पॉवर प्लांट में परमाणु उर्जा का उत्पादन 31 दिसंबर 2014 को शुरु हो चुका है, जिससे 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। भारत और अमेरिका के बीच हुए न्यूक डील का सीधा फायदा परमाणु उर्जा के उत्पादन में होगा। इस डील के बाद आने वाले समय में भारत अन्य देशों से परमाणु ईधन को भारत में आमंत्रित कर सकता है।

energy sheet1

छह नये परमाणु प्लांट दूर करेंगे बिजली समस्या

परमाणु उर्जा प्लांट से भारत को मौजूदा समय में 3.5 फीसदी उर्जा प्राप्त होती है। आने वाले समय में चार उर्जा रिएक्टर्स के निर्माण का काम जारी है। गुजरात के काकरापाड़ और राजस्थान में एक-एक परमाणु उर्जा केंद्र का काम जारी है, जोकि आने वाले एक साल के भीतर चालू हो जायेंगे। जहां 700 मेगावाट के रिएक्टर्स स्थापित किये जाएंगे।

energy sheet2

वहीं इसी साल जून और जुलाई तक हरियाणा में एक परमाणु केंद्र के शुरु होने की उम्मीद है। जबकि आने वाले समय 6 और परमाणु उर्जा केंद्रों के निर्माण का कार्य जारी है।

आने वाले समय में सस्ती होगी बिजली

वर्तमान मे 1940 मेगावाट बिजली जोकि भारत की 40 फीसदी बिजली है, उसे परमाणु उर्जा के जरिए पूरा किया जा सकने की क्षमता भारत में है। भारत के सभी परमाणु उर्जा केंद्रो को सुचारु रूप से चलाने के लिए यूरेनियम ईंधन की जरूरत है।

energy sheet3

हर रिएक्टर को सुचारु रूप से चलाने के लिए 330 करोड़ रुपए सालाना की लागत आयेगी। ऐसे में इस ईँधन की कीमत अन्य माध्यमों के अपेक्षा काफी कम है। जिसके चलते लोगों को सस्ती बिजली का लाभ मिल सकेगा, साथ ही देश की बिजली की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। भारत मे एनपीसीआईएल सबसे सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराती है।

Comments
English summary
Nuclear energy soon can resolve the power crisis in India on cheap rate, 6 more power plant are under construction to cut power crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X