क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संस्कृत विवि के छात्रसंघ चुनाव में NSUI की भारी जीत, ABVP का सूपड़ा साफ

Google Oneindia News

वाराणसी। वाराणसी में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बीजेपी के स्टूडेंट विंग एबीवीपी का सूपड़ा साफ कर दिया। एनएसयूआई ने सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है। पिछले साल सभी सीटों पर एबीवीपी ने सफलता हासिल की थी। एनएसयूआइ की चारों पद पर विजय होने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बधाई दी हैं।

NSUI clean sweeps Sanskrit University of Varanasi defeating ABVP
छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर शिवम शुक्ल, उपाध्यक्ष पद पर चंदन कुमार मिश्र, महामंत्री पद पर अवनीश मिश्र व पुस्तकालय मंत्री पद पर रजनीकांत दुबे निर्वाचित घोषित किए गए हैं। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में खराब मौसम के बीच बुधवार को मतदान की शुरूआत हुई। दोपहर बारह बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी लेकिन 50.82 फीसदी ही वोटिंग हो सकी। कुल 1950 वोटों में 991 वोट पड़े। इसमें 931 छात्र और 60 छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान और तीन बजे मतगणना शुरू हुई।

परिणाम घोषित होते ही कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ के पदाधिकारियों को संस्कृत भाषा में शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शिवम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के हर्षित पांडेय को 485 मतों के अंतर से पराजित किया। इसके बाद कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल ने नए पदाधिकारियों को संस्कृत में शपथ दिलाई। शपथ के बाद किसी प्रकार के विवाद से बचने के लिए पुलिस ने विजयी प्रत्याशियों को उनके घर भेज दिया।

वाराणसी में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की भारी जीत के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, संपूर्णानंद संस्कृत वि वि के छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई की चारों पदों पर विजय से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे अपने छात्र साथियों पर गर्व है।

डोनाल्ड ट्रंप बोले, ईरानी हमलों में किसी अमेरिकी की नहीं गई जानडोनाल्ड ट्रंप बोले, ईरानी हमलों में किसी अमेरिकी की नहीं गई जान

Comments
English summary
NSUI clean sweeps Sanskrit University of Varanasi defeating ABVP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X