क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NSUI का आरोप, DUSU के नए अध्यक्ष ने फर्जी डिग्री से लिया एडमिशन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते एबीवीपी के उम्मीदवार अंकिव बसोया की डिग्री पर एनएसयूआई ने फर्जी बताया है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि डीयू चुनाव में अध्यक्ष चुने गए आरएसएस संबद्ध एबीवीपी के अंकिव बासोया ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है। वहीं इस मामले पर एबीवीपी का कहना है कि डीयू ने वेरिफिकेशन के बाद अंकिव को दाखिला दिया है।

 NSUI claims DUSU president Ankiv Basoya submitted fake documents

एनएसयूआई के प्रवक्ता साइमन फारुकी का कहना है कि अंकिव की स्नातक की डिग्री संदेहास्पद है और हमने इसकी पुष्टि की है। हम डीयू से भी इस बारे में स्पष्टीकरण चाहते हैं, इसलिए हम आज डीयू के अधिकारियों से मिलेंगे। एनएसयूआई ने तिरुवल्लुर यूनिवर्सिटी की चिट्ठी जारी की है। इसमें लिखा गया है कि बासोया द्वारा यूनिवर्सिटी की पेश डिग्री फर्जी है। साइमन ने सोशल मीडिया पर अंकिव बसोया का स्नातक का अंकपत्र और तिरूवल्लुवर यूनिवर्सिटी के अधिकारी का वह पत्र भी साझा किया है।

एनएसयूआई की ओर से जारी बयान में कहा कि बासोया ने एमए (बुद्धिस्ट स्टडीज) के लिए जो मार्कशीट दिया है , लेकिन तिरुवल्लुर यूनिवर्सिटी साफ किया है कि उनके पास इस नाम से किसी स्टूडेंट ने दाखिला नहीं लिया था और उस सीरियल नंबर के मार्कशीट उनकी रिकॉर्ड में नहीं है। उधर एबीवीपी ने कहा है कि, अंकिव बसोया को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत ही डीयू में प्रवेश मिला है। चुनाव हारने की बौखलाहट में एनएसयूआई इस तरह का कुप्रचार कर रही है।

एबीवीपी ने कहा, 'डीयू ने अंकिव बासोया को दस्तावेजों की जांच के बाद दाखिला दिया है। यह डीयू की प्रक्रिया है। आज भी डीयू के पास पूरा अधिकार है कि वह स्टूडेंट के दस्तावेजों को वेरिफाय करे। लेकिन यह किसी को सर्टिफिकेट देना एनएसयूआई का काम नहीं है। वहीं, इस मामले में डीयू दाखिला से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हमें इस बारे में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

<strong>कैलिफोर्निया में लोगों ने कुत्‍ते को चुना अपना मेयर, बुलेट प्रूफ गाड़ी में घूमते हैं मेयर मैक्‍स</strong>कैलिफोर्निया में लोगों ने कुत्‍ते को चुना अपना मेयर, बुलेट प्रूफ गाड़ी में घूमते हैं मेयर मैक्‍स

Comments
English summary
NSUI claims DUSU president Ankiv Basoya submitted fake documents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X