क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में CISF के तीन कमांडो सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अगस्त 17। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के एक मामले में केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए CISF के तीन कमांडो को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा सीआईएसएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए हैं। आपको बता दें कि अजीत डोभाल की सुरक्षा में यह चूक उनके आवास इसी साल फरवरी में हुई थी।

Ajit Doval Security lapse

Recommended Video

Ajit Doval की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन कमांडो Suspend | वनइंडिया हिंदी |*News

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि इस साल फरवरी में अजीत डोभाल की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हुई थी जब कार में सवार एक अज्ञात डोभाल के दिल्ली में स्थित आवास पर घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उस वक्त इस शख्स को हिरासत में ले लिया था। यह शख्स डोभाल के आवास के काफी करीब पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शख्स की शांतनु रेड्डी नामक शख्स के रूप में हुई थी। रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि उसके शरीर में एक चिप लगा है और उसे बाहर से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, एमआरआई स्कैन में उसके शरीर में किसी प्रकार की चिप का पता नहीं चला था।

बता दें कि अजीत डोभाल केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा सूची के तहत जेड प्लस सिक्योरिटी के घेरे में आते हैं। डोभाल को एसएसजी सुरक्षा भी मिलती है। डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सीआईएसएफ के द्वारा एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित हुई थी, जिसमें पांच अधिकारियों को विभिन्न मामलों में दोषी ठहराया गया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, इस वीवीआईपी सुरक्षा इकाई के प्रमुख उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और उनके दूसरे कमांडेंट रैंक के एक वरिष्ठ कमांडेंट का तबादला कर दिया गया है।

चीन की ओर से आयोजित ब्रिक्स की वर्चुअल बैठक में अजीत डोवाल ने लिया हिस्सा चीन की ओर से आयोजित ब्रिक्स की वर्चुअल बैठक में अजीत डोवाल ने लिया हिस्सा

Comments
English summary
NSA Ajit Doval Security lapse case 3 CISF commando suspended
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X