क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NRC: 2019 का पहला रुझान आ गया है, विपक्ष 40 लाख वोटों से पीछे चल रहा है-परेश रावल

Google Oneindia News

Recommended Video

Paresh Rawal ने NRC Report का विरोध कर रहे Opposition का ऐसे उड़ाया मजाक | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एनआरसी मसले पर इस वक्त जमकर सियासत हो रही है, विपक्ष जहां असम में 40 लाख लोगों के बेघर होने पर भाजपा को कोस रहा है और आरोप लगा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि असम में जो कुछ भी हो रहा है, वो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रहा है, बीजेपी का इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है। आरोप-प्रत्यारोप का आरोप जारी है कि इसी बीच भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेता परेश रावल ने इस मामले में जमकर चुटकी ली है।

विपक्ष 40 लाख वोटों से पीछे चल रहा है

परेश रावल ने इस मामले में एक ट्वीट किया है कि '2019 का पहला रुझान आ गया है, 'विपक्ष 40 लाख वोटों से पीछे चल रहा है।' उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू ने कबूला इमरान का निमंत्रण, कहा-चरित्रवान इंसान हैं जनाब, भरोसा किया जा सकता है यह भी पढ़ें: सिद्धू ने कबूला इमरान का निमंत्रण, कहा-चरित्रवान इंसान हैं जनाब, भरोसा किया जा सकता है

लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

खास बात ये है कि कुछ लोग परेश रावल के साथ उनके इस फैसले में साथ नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ ने इस मामले में रावल को ही घसीट लिया है। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि खुश तो ऐसे हो रहे हैं जैसे #40लाख लोगों ने "घर वापसी" कर लिया हो और भाजपा में शामिल हो गए हों??

जपा को शायद #40लाख वोट ही मिलेंगे?

#2019Elections में भाजपा को शायद #40लाख वोट ही मिलेंगे?? तो कुछ ने लिखा है कि कम से कम 2 करोड़ वोट तो वोट होंगे ही विपक्ष के पास बंग्लादेश+पाकिस्तान+रोहिंग्या घुसपैठियों को मिलाकर। तो कुछ ने लिखा है कि '40 लाख लोग कहां जाएंगे, बड़ी चिंता है। 5 लाख कश्मीरी पंडित कहां गए, किसी को चिंता नहीं। क्यों सही कहा न? परेश रावल जी।'

एनआरसी मसले पर सबसे ज्यादा उग्र ममता बनर्जी हैं

एनआरसी मसले पर सबसे ज्यादा उग्र ममता बनर्जी हैं, जिन्होंने कहा है कि असम हमारा पड़ोसी है और हम अपने पड़ोसी के साथ हो रहे अन्याय पर चुप नहीं बैठेंगे। असम की तरह पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू होता है तो गृहयुद्ध छिड़ जाएगा और रक्तपात होगा। उनके इस बयान की भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी घोर निंदा की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस मशहूर मंदिर में सात फेरे लेंगे आकाश और श्लोका!यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस मशहूर मंदिर में सात फेरे लेंगे आकाश और श्लोका!

Comments
English summary
Taking a dig at opposition over the NRC list in Assam, BJP MP Paresh Rawal on Thursday called it opposition’s defeat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X