क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब हार्ले-डैविडसन पर फर्राटा भरेंगे भारत के पुलिसवाले

Google Oneindia News

अहमदाबाद। लंबे चौड़े पुलिसवाले, खूबसूरत वर्दी और हार्ले डैविडसन बाइक पर सवार पुलिसवालों को आपने हॉलिवुड की फिल्मों में देखा होगा। लेकिन ये नजारा अब आप भारत में भी देख सकते हैं। जी हां गुजरात में पुलिसवाले अब हार्ले डैविडसन की सवारी करते हुए दिखेंगे।

harley

सड़कों पर फर्राटा भरेंगे हार्ले पर पुलिसवाले
गुजरात पुलिस अब आपको सड़कों पर हार्ले डैविडसन बाइक पर सवार दिखेगी जोकि कई युवाओं को सड़क पर जलने को मजबूर करेगी। दरअसल गुजरात पुलिस के बेड़े में अब हार्ले की बाइक भी शामिल हो गयी हैं। हार्ले डैविडसन की ये बाइकें स्ट्रीट 750 और सुपर लो एडिशन की हैं। हार्ले बाइकों का इस्तेमाल उन पुलिस वालों को करने के लिए दिया जाएगा जो वीआइपी मुवमेंट की सुरक्षा में लगे होंगे।

गुजरात समिट में वीआइपी मेहमान का होगा स्वागत
हार्ले बाइक वाइब्रैंट गुजरात समिट 2015 में आने वाले वीआइपी दलों की सुरक्षा की अगुवाई करेंगे। गुजरात में यह समिट अगले साल जनवरी माह में शुरु हो रहा है। वहीं समिट के खत्म होने के बाद वीआइपी सुरक्षा में लगे सभी वाहनों को प्रदेश के विभिन्न पुलिस विभागों को सौंप दिया जाएगा।

4-6 लाख की कीमत की हैं ये बाइक
आपको बता दें कि स्ट्रीट 750 हार्ले का सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी भारत में कीमत 4.1 लाख रुपए है। वहीं हार्ले की सुपर लो मॉडल की कीमत 5.71 लाख रुपए हैं। स्ट्रीट 750 में लिक्विड कूल्ड वी ट्विन इंजिन लगा है जोकि 47 बीएचपी की ताकत देता है। इस बाइक में 6 गियर हैं। वहीं सुपर लो मॉडल 883 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 50 बीएचपी का ताकत देता है।

भारत में गुजरात पहला राज्य
हार्ले-डैविडसन की बाइक का इस्तेमाल दुनियाभर की पुलिस करती है। हालांकि भारत में इन बाइकों का इस्तेमाल पहली बार होने जा रहा है। वहीं गुजरात की पुलिस भारत में पहली ऐसी पुलिस होगी जोकि इन बाइकों का इस्तेमाल करेगी। हालांकि हार्ले की कितनी बाइकें खरीदी जायेंगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

Comments
English summary
Now policemen will ride on harley davidson in india.Gujrat is going to be the first state to use these bike for police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X