क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, एक ही कार्ड से कर सकेंगे नोएडा और दिल्ली की यात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) की मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द की एक कार्ड सुविधा मिलने वाली है। इसका मतलब ये हुआ कि दोनों मेट्रो के कॉरिडोर पर अब एक ही कार्ड से सफर किया जा सकेगा। इसके लिए डीएमआरसी और एनएमआरसी के अधिकारियों के बीच एक दिन पहले ऑनलाइन बैठक हुई है।

Delhi metro, noida metro, delhi noida metro, delhi noida metro news, dmrc, nmrc, metro card, metro card status, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, delhi, noida, metro card, दिल्ली मेट्रो, नोएडा मेट्रो, डीएमआरसी, एनएमआरसी, दिल्ली, नोएडा, मेट्रो कार्ड

अब जल्द ही एक और बैठक भी होगी। जिसमें तकनीकी समस्याओं को लेकर बात की जाएगी। आपको बता दें वर्तमान में डीएमआरसी और एनएमआरसी के मेट्रो कॉरिडोर पर अलग अलग कार्ड से यात्रा करनी होती है। दोनों कॉरिडोर पर एक कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जिसके पीछे का कारण कुछ तकनीकी परेशानियों को माना जाता है। अब जो बुधवार को बैठक हुई है, उसमें इन्हीं सब बातों पर चर्चा की गई है। इस बैठक में डीएमआरसी के डायरेक्टर ऑफ रोलिंग स्टॉक एसएस जोशी और एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान दोनों कॉरिडोर पर एक ही कार्ड के इस्तेमाल को लेकर बात हुई है।

खास बात ये भी है कि एनएमआरसी के मेट्रो कार्ड से बस और ट्रेन के टिकट तक खरीदे जा सकेंगे। इस कार्ड के होल्डर मॉल में खरीदारी भी कर सकते हैं। वहीं जानकारी के मुकाबिक एसबीआई की ओर से यात्रियों के लिए कार्ड जारी किए जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि एनएमआरसी के कार्ड उच्च किस्म के होते हैं। अब बैंक को दोनों कॉरिडोर के यात्रियों के लिए सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा, ताकि यात्रियों के लिए एक ही कार्ड से यात्रा करना संभव हो सके। एक कार्ड की व्यवस्था आने के बाद इसे देशभर की मेट्रो में इस्तेमाल करना भी आसान हो जाएगा। इसपर अधिकारियों का कहना है कि ये एक तरह का नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड होगा, जिसका कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं आएगी।

भारतीय सेना ने विकसित किया 'सिक्योर एप्लीकेशन फॉर इंटरनेट' SAI मैसेजिंग एप्लिकेशन, जानें खासियत

Comments
English summary
now people can travel noida and delhi metro with one card
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X