क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article 370: अब बोलने लगे हैं पाकिस्तानी, इमरान खुद को शेर समझते थे मोदी ने भींगी बिल्ली बना दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पाकिस्तानी सेना के समर्थन से इमरान खान कश्मीर के मुद्दे पर भले ही एक के बाद एक भड़काऊ बयान दे रहे हों, लेकिन वहां के लोग समझने लगे हैं कि भारत के सामने उनकी कश्मीर नीति फुस्स हो चुकी है। कश्मीर के मुद्दे पर अबतक इमरान खान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके थे, अब अपने देश में भी उनकी बातों को लोग गंभीरता से लेने के लिए तैयार नहीं हैं। वह भारत के खिलाफ जितनी आग उगलने की कोशिश कर रहे हैं, पाकिस्तान के विपक्ष ने उन्हें मजाक का पात्र बनाकर रख दिया है। वे कहने लगे हैं कि इमरान घर में तो खूब शेखी बघारते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना करने तक की उनमें हिम्मत नहीं है।

घर में ही चौतरफा घिरे इमरान

घर में ही चौतरफा घिरे इमरान

कश्मीर मुद्दे को हवा देने के लिए इमरान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने भारत से राजनयिक रिश्ते कम किए, बसों और ट्रेनों पर ब्रेक लगाई, जिहाद, युद्ध और परमाणु हमलों तक की भी धमकी दी, लेकिन भारत के इरादे को जरा भी डिगा नहीं पाए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भद्द पिटवाने के बाद अब उनकी अपने घर में ही किरकिरी शुरू हो गई है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में उनकी कश्मीर नीति को 'पूरी तरह से नाकाम' बताना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि जब, भारत को युद्ध की गीदड़भभकी देने की उनकी चाल नहीं चली तो उन्होंने शुक्रवार दोपहर में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का आह्वान कर एक नया सियासी ड्रामा शुरू किया है।

जवाब नहीं दे पा रहे इमरान

जवाब नहीं दे पा रहे इमरान

आज स्थिति ये है कि भले ही पाकिस्तानी सेना इमरान के साथ खड़ी दिखाई दे रही है, लेकिन उनकी राजनीतिक जमीन मटियामेट होती लग रही है। आलम ये है कि विपक्ष ने खान पर कश्‍मीर के भविष्‍य को बेचने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलन-एन) के नेता शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली के ज्‍वॉइन्‍ट सेशन के दौरान इमरान पर कश्‍मीर के भविष्य को बेचने का आरोप लगाया है। शहबाज, पूर्व पीएम नवाज के छोटे भाई हैं। उन्‍होंने यह बात भी कही कि विपक्ष के शीर्ष नेताओं को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि कश्‍मीर मुद्दे से ध्‍यान हटाया जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में नवाज की बेटी मरियम नवाज को भी वहां गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें- कुर्सी की उल्टी गिनती गिन रहे इमरान, क्या बाजवा बना रहे हैं कब्जे का प्लानइसे भी पढ़ें- कुर्सी की उल्टी गिनती गिन रहे इमरान, क्या बाजवा बना रहे हैं कब्जे का प्लान

अमेरिकी ट्रैप में फंसे इमरान?

अमेरिकी ट्रैप में फंसे इमरान?

खुद नवाज शरीफ की राजनीतिक उत्तराधिकारी मरियम ने भी ट्विटर के जरिए इमरान पर अमेरिकी ट्रैप में फंसने का आरोप लगा दिया है। उन्होंने लिखा है, 'हम पाकिस्तान के लोगों को जरूर बताया जाना चाहिए कि अमेरिका ने क्या वादा किया था और इमरान खान ने उससे क्या वादा किया था। क्या मध्यस्थता की पेशकश के जरिए एक जाल बिछाया गया था, जिसमें आप फंस गए या हमेशा की तरह आपको जरा भी इल्म नहीं हुआ कि भारत क्या योजना बना रहा था?' उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान राजनीतिक विरोधियों को निपटाने के लिए आपराधिक मानसिकता से ग्रस्त हो चुके हैं, जिससे पाकिस्तान के सामने चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि इमरान ने न सिर्फ अपने देश का बंटाधार कर दिया है, बल्कि कश्मीरियों का भी नुकसान किया है।

मोदी के सामने भींगी बिल्ली बन जाते हैं इमरान

मोदी के सामने भींगी बिल्ली बन जाते हैं इमरान

इमरान खान के खिलाफ सबसे तल्ख टिप्पणी बिलावल भुट्टो जरदारी ने की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ और पूर्व पाकिस्तानी पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे ने कहा है कि इमरान शेखी तो खूब बघारते थे, लेकिन जब सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई पड़े तो उनके होश फाख्ता हो गए। बिलावल ने इमरान से पूछा है कि जब इमरान को पता था कि जम्मू-कश्मीर से विशेषाधिकार हटाना बीजेपी के इलेक्शन मैनिफेस्टो में था, तब उन्होंने कोई कदम क्यों नहीं उठाया। बिलावल ने कहा, "यह बहुत बड़ा स्ट्रैटजिक ब्लंडर है। सरकार के पास माफी की गुंजाइश नहीं है.....जब विपक्ष के सामने आते हैं तो खान खुद को शेर की तरह प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वह डरपोक और भींगी बिल्ली बन जाते हैं।" गौरतलब है कि हाल ही बिलावल ने कहा था कि पहले पाकिस्तान की नीति यह थी कि भारत से श्रीनगर कैसे लिया जाय और अब मुजफ्फराबाद (पीओके की राजधानी) बचाने के लाले पड़ रहे हैं। बता दें कि भारत ने पूरी दुनिया को डंके की चोट पर बता दिया है कि कश्मीर में जो भी संवैधानिक परिवर्तन किए गए हैं, वह पूरी तरह से उसका आंतरिक मसला है और उसने पाकिस्तान से भी कहा है कि सच्चाई को स्वीकार कर लेने में ही उसकी भलाई है।

<strong>इसे भी पढ़ें- क्यों बदनाम है 'हरामी नाला', जहां से कच्छ में दाखिल होने की फिराक में हैं पाकिस्तानी 'कमांडो'</strong>इसे भी पढ़ें- क्यों बदनाम है 'हरामी नाला', जहां से कच्छ में दाखिल होने की फिराक में हैं पाकिस्तानी 'कमांडो'

Comments
English summary
Now Pakistanis have started speaking, Imran considered himself a lion, Modi made a scared cat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X