क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब नार्थ ईस्‍ट पर आईएसआईएस की नजरें, गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इराक और सीरिया के बाद अब आईएसआईएस की नजरें भारत पर लगी हैं। सूत्रों के मुताबिक अब आईएसआईएस की नजरें भारत के नार्थईस्‍ट और यहां के राज्‍यों पर हैं। इस खतरे को भांपते हुए गृह मंत्रालय की ओर से नार्थ ईस्‍ट के सभी आठ राज्‍यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

isis-north-eastern-states-india

गश्‍त बढ़ाने का आदेश

अलर्ट में किसी भी जेहादी खतरे या फिर गतिविधि से बचने के लिए गश्‍त को ज्‍यादा से ज्‍यादा करने और पहले से और ज्‍यादा चौकस रहने को कहा गया है।

त्रिपुरा सरकार के गृह मंत्रालय में कार्यरत एक टॉप ऑफिसर की ओर से बताया गया है कि गृह मंत्रालय की ओर से आठ राज्‍यों को किसी भी खतरे से निबटने के लिए पहले से ज्‍यादा अलर्ट रहने को कहा गया है।

पढ़ें-अब जर्मनी में बसे नाबालिगों पर है आईएसआईएस की नजरें

इस अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से सभी केंद्रीय और राज्‍य की इंटेलीजेंस एजेंसियों से इंटरनेशनल बॉर्डर पर करीबी नजर रखने को कहा है।

98 प्रतिशत तक बढ़ा खतरा

गृह राज्‍य मंत्री किरन रिजिजू हालांकि कह चुके हैं कि नार्थईस्‍ट में चरमपंथी ताकतों से खतरा होना कोई नई बात नहीं है। रिजिजू ने मीडिया को बताया था इंटरनेशनल बॉर्ड्स पर खतरा इस समय करीब 98 प्रतिशत है।

<strong>पढ़ें-आपके लिए मजा होगा,लेकिन सीरिया में बच्‍चों लिए उम्‍मीद है पोकेमॉन<br/></strong>पढ़ें-आपके लिए मजा होगा,लेकिन सीरिया में बच्‍चों लिए उम्‍मीद है पोकेमॉन

नार्थ ईस्‍ट के 5,687 किमी फैली सीमा में 250 किमी का बॉर्डर भारत के साथ लगा हुआ है। बाकी का 5437 किमी का बॉर्डर चीन, म्यांमार, बांग्‍लादेश, भूटान और नेपाल के साथ जुड़ा है।

रिजिजू ने कहा था कि आईएसआईएस इस क्षेत्र में अपना प्रभाव स्‍थापित करने की कोशिशों में है। ऐसे में केंद्र सरकार किसी भी खतरे से निबटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

बीएसएफ को किया गया अलर्ट

मंत्रालय बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा को और बढ़ाने के आदेश पहले ही दे चुका है। त्रिपुरा के डीजीपी के नागरात के मुताबिक राज्‍य सरकार ने बीएसएफ को ढाका हमले के बाद अलर्ट रहने का आदेश दिया था।

<strong>पढ़ें-युवाओं को ISIS के लिए प्रेरित करता था जाकिर नाइक का करीबी<br/></strong>पढ़ें-युवाओं को ISIS के लिए प्रेरित करता था जाकिर नाइक का करीबी

उन्‍होंने कहा कि अभी तक आईएसआईएस से जुड़े किसी भी खतरे के बारे में कोई स्‍पेशल रिपोर्ट नहीं आई लेकिन राज्‍य में सीपीएमएफ को डेप्‍लॉय कर दिया गया है। इसके अलावा त्रिपुरा पुलिस और त्रिपुरा स्‍टेट राइफल्‍स को भी चौकस रहने को कहा गया है।

Comments
English summary
ISIS now trying to influence Northeastern states of India. Hence an alert has been issued by Home Ministry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X