क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब रोटी और पराठे पर लगेगा अलग-अलग GST, फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में अब रोटी और पराठा के बीच बहस छिड़ गई है, अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग्स (एएआर) का कर्नाटक की बेंच ने शुक्रवार को रोटी और पराठा को दो अलग-अलग वर्ग में रखते हुए रोटी पर 5 फीसदी और पराठे पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का फैसला सुनाया है। एएआर के इस आदेश को लेकर लोग अब सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं। आदेश में कहा गया कि रोटी और पराठा में अंतर है इसलिए इन पर अलग-अलग दर से जीएसटी लगाया जाएगा। इस खबर पर प्रख्यात उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट कर चुटकी ली है।

Recommended Video

Karnataka में Roti vs Paratha, AAR ने दोनों पर लगाया अलग-अलग GST, जानिए क्यों? | वनइंडिया हिंदी
एएआर में रोटी और पराठे को लेकर बहस

एएआर में रोटी और पराठे को लेकर बहस

दरअसल, एएआर एक निजी फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी व्हाइटफील्ड की एक याचिका पर सुनवाई करने के दौरान यह आदेश दिया है। रेडिमेड फूड आइटम्स बनाने वाली यह कंपनी गेहूं के आटे से बने पराठे और मालाबार पराठों पर जीएसटी की दर तय कराने पहुंची थी, यचिका में कंपनी की तरफ से कहा गया कि मालाबार पराठे को 'खाखरा, चपाती या रोटी' की श्रेणी में घोषित किया जाए। हालांकि एएआर ने याचिका में की गई इस मांग को खारिज कर दिया। बता दें कि रोटी पर सिर्फ पांच फीसदी की दर से ही जीएसटी लगता है।

एएआर ने दी ये दलील

एएआर ने रोटी और पराठा पर अलग-अलग जीएसटी दर लगाने के फैसले पर दलील देते हुए कहा, रोटी पहले से ही बना-बनाया या पूरी तरह से पका हुआ उत्पाद है जबकि पराठे को खाने के लिए परोसने से पहले गरम किया जाता है। बता दें कि पीठ जिस पराठे की बात कर रही है वह रेडी टु कुक यानी पहले से ही तैयार पराठा है जिसे सिर्फ गर्म करने की जरूरत होती है। इस पराठे को खाने लायक बनाने के लिए और प्रोसेसिंग करने की जरूरत पड़ती है।

आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी

एएआर के इस आदेश पर जहां सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है वहीं उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'जिस समय देश महामारी के संकट से गुजर रहा है, उस दौराय यह खबर चौकाने वाली है कि हम पराठे को लेकर चिंति हैं। भारतीयों में जुगाड़ का जो कौशल है उससे मुझे यकीन है कि हम कोई परोटीज का एक तीसरी श्रेणी तैयार कर लेंगे।'

यह भी पढ़ें: जुलाई-अगस्त में अपने पीक पर होगा कोरोना, सर गंगाराम अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने चेताया

Comments
English summary
Now different GST will be served on roti and paratha people enjoyed social media after the decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X