क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब मेट्रो ट्रेन के भीतर साइकिल ले जाने की होगी अनुमति, 6 स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कोच्चि में मेट्रो ट्रेन के भीतर लोगों को अपनी साइकिल ले जाने की अनुमति दे दी है। कोच्चि मेट्रो के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी अल्केश कुमार शर्मा ने कहा कि हमने मेट्रो के भीतर साइकिल को ले जाने की अनुमति दे दी है ताकि लोग अधिक से अधिक साइकिल का इस्तेमाल करें और मोटर वेहिकल का इस्तेमाल ना करें, इससे ना सिर्फ लोगों के जीवनशैली बेहतर होगी बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। लोग फिटनेस और व्यायाम को लेकर जागरूक हैं। ऐसे में इस फैसले से लोग रोजमर्रा के जीवन में साइकिल के इस्तेमाल को अधिक करेंगे।

6 स्टेशन पर साईकिल लाने की सुविधा

6 स्टेशन पर साईकिल लाने की सुविधा

बता दें कि यात्री अपनी साइकिल को मेट्रो स्टेशन तक ला सके इसके लिए मेट्रो प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए हैं। लोगों को एलीवेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। ट्रेन के भीतर साईकिल लाने में मेट्रो स्टाफ यात्रियों की मदद करेगा। यात्री अपनी साइकिल को ट्रेन के डिब्बे के दोनों छोर पर रख सकते हैं। बता दें कि सरकार के इस फैसले से लोगों को अब मेट्रो के अलावा अन्य किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यात्री अपनी साइकिल से ही मेट्रो से उतरने के बाद गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते है। फिलहाल साइकिल को लाने और ले जाने की सुविधा 6 मेट्रो स्टेशन चंगमपुझा पार्क, पलरीवट्टम, टाउन हॉल, इर्नाकुलम साउथ, महाराजा कॉलेज, इलमकुलम मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध है। मांग को देखते हुए इसे आने वाले समय में और स्टेशनों पर बढ़ाया जा सकता है।

फीडर सेवा की शुरुआत

फीडर सेवा की शुरुआत

वहीं इन सबके बीच कोच्चि मेट्रो ने आखिरी छोर तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए फीडर सेवा की शुरुआत की है, इस सेवा को कलामसरी से कक्कनाड़ तक शूरू किया गया है। यह सेवा कलामसरी से कलेक्ट्रेटर मेट्रो स्टेशन के बीच उपलब्ध होगी। इस सेवा के शुरू होने से लोगों को अपने काम कराने के लिए कलेक्ट्रेट जाने में सुविधा होगी और बिना किसी दिक्कत के लोग अपना काम इस सेवा की मदद से कर सकेंगे।

 ऑटो रिक्शा की भी सुविधा

ऑटो रिक्शा की भी सुविधा

इस सेवा की शुरुआत कलामसरी मेट्रो स्टेशन पर सुबह 9.30 बजे होगी जबकि कक्कनाड़ में यह सेवा शाम को 5 बजे से उपबल्ध होगी। मौजूदा समय में चलो सर्विस प्रोवाइडर की मदद से लोगों को एक टेंपो सेवा मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा कोच्चि मेट्रो ने ऑटो रिक्शा सेवा की भी वायतिला मेट्रो स्टेशन पर शुरुआत की है। मेट्रो ने वायतिला से कुल 12 रूट की पहचान की है जिससे कि यात्रियों को सहूलियत होगी।

इसे भी पढ़ें- जहरीले सांप पकड़ने में माहिर है यूपी पुलिस का यह दरोगा, खेत में अजगर को कैसे पकड़ा देखिए वीडियोइसे भी पढ़ें- जहरीले सांप पकड़ने में माहिर है यूपी पुलिस का यह दरोगा, खेत में अजगर को कैसे पकड़ा देखिए वीडियो

Comments
English summary
Now bicycle are allowed inside metro trains for passengers for better commute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X