क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी के जश्न में 'आम आदमी पार्टी' ने फोड़ा टेंशन बम

|
Google Oneindia News

kejriwal
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम में भले ही कुछ घंटे बाकी रह गए हों, लेकिन एग्जिट पोल में कमल खिलता देख भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े देखकर एक ओर जहां बीजेपी के दिग्गज केंद्र में पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद से खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के छोटे से दांव ने उनकी टेंशन भी बढ़ा दी है।

दिल्ली में कांग्रेस का पत्ता साफ होने के आसार के बीच 'आप' का ये दांव बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल भी खड़ी कर सकता है। इसे लेकर दिग्गजों का परेशान होना भी वाजिब है। दरअसल, एग्जिट पोल में मिले आंकड़ों के अनुसार देशभर में बीजेपी को जबरदस्त सीटें मिलने का अनुमान है। इससे प्रदेश कार्यालय में भी रौनक बढ़ी हुई है, और कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देने पहुंच रहे है।

यह भी पढ़ें- बचकाने बयान

दूसरी तरफ अभी से ही जश्न की तैयारी भी शुरू हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन का भी चेहरा खिला हुआ दिख रहा है और इसके साथ ही अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी भी बढ़ गई है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को दो सीट जीतने की कयास से दिल्ली भाजपा नेताओं की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि दोबारा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी ही टक्कर देता दिखाई पड़ रही ह‌ै।

केंद्र में सत्ता में आने के संकेत ने दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है। कुछ नेता जोड़-तोड़ कर दिल्ली में अपनी सरकार बनाने को बेहतर मान रहे है तो कुछ दोबारा चुनाव में जाना बेहतर समझ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन से जब पूछा गया कि वे जोड़तोड़ कर दिल्ली में सरकार बनाने के पक्ष में है कि फिर चुनाव में जाना चाहते है। इस प्रश्न पर उन्होंने बेबाकी से कहा कि जोड़तोड़ कर दिल्ली में सरकार नहीं बनाएंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जब अदालत ने सरकार बनाने या नहीं बनाने पर सभी पार्टियों से जवाब मांगा था तो भाजपा का स्पष्ट कोई जवाब नहीं आया। सिर्फ इतना कहा गया कि पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव में व्यस्त है, लिहाजा दिल्ली में सरकार बनाने की पहल पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह भी कि संघ के अपने आंकड़ों में बीजेपी को उम्मीद से कम सीटें दी हैं व 'आप' से सतर्क रहने का अंदेशा जताया है।

Comments
English summary
Now AAP is creating issue for BJP ib it's excitement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X