क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस चीन की ओर से दुनिया को दिया गया एक बेहद बुरा तोहफा हैः डोनाल्ड ट्रंप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जानलेवा नोवल कोरोनावायरस से दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को लेकर एक बार फिर चीन पर बड़ा प्रहार किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोनावायरस 'चीन की ओर से दुनिया को बेहद खराब तोहफा' है।

trump

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह किए अपने ट्वीट में लिखा, चीन में कुछ सिरफिरे कोरोना के लिए अन्य लोगों को दोष दे रहे हैं, जबकि चीन की नाकामी ने दुनियाभर में हत्याओं को अंजाम दिया औ यह चीन की अक्षमता के अलावा और कुछ नहीं है।

trump

भारत ने ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा-शांतिपूर्वक तरीके से सुलझाएंगे चीन से विवादभारत ने ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा-शांतिपूर्वक तरीके से सुलझाएंगे चीन से विवाद

उधर, चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने गुरुवार को ट्रंप प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा और पूरी दुनिया को इससे नुकसान होगा। उन्होंने आगे कहा कि चीन और अमेरिका को अपने मतभेदों का निपटारा करना चाहिए और एक-दूसरे के मूल हितों का सम्मान करना चाहिए।

trump

माइक पोंपेयो ने किया हांगकांग की आजादी का समर्थन, अमेरिका ने चीन की स्‍वायत्‍ता से किया इनकारमाइक पोंपेयो ने किया हांगकांग की आजादी का समर्थन, अमेरिका ने चीन की स्‍वायत्‍ता से किया इनकार

गौरतलब है अमेरिका और चीन के बीच कोरोनावायरस की उत्पत्ति को लेकर ही नहीं, बल्कि कई मु्द्दों पर तनाव चल रहा है। इसमें व्यापार के मामले के साथ-साथ हांगकांग में बीजिंग की नई सुरक्षा कार्रवाई और विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक सैन्य चाल भी शामिल हैं।

trump

 अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार, अब तक 100,396 लोगों की मौत अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार, अब तक 100,396 लोगों की मौत

हालांकि इस बीच कोरोनावायरस के बारे में अमेरिका सहित अन्य देशों द्वारा चीन पर वायरस की जानकारी छिपाने के गंभीर आरोप पहली बार सफाई देते हुए चीन ने कहा है कि लाखों लोगों की जान लेना लेना वाला नोवल कोरोनावायरस सिर्फ वुहान शहर से नहीं पैदा हुआ है। नई चाल चलते हुए चीन ने कहा है कि यह वायरस कई जगहों से पैदा हुआ है।

trump

 भारत-चीन की सीमा के बारे में नहीं जानते डोनाल्ड ट्रंप, मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए थे PM मोदी: किताब भारत-चीन की सीमा के बारे में नहीं जानते डोनाल्ड ट्रंप, मीटिंग बीच में छोड़कर चले गए थे PM मोदी: किताब

चीनी सत्तारूढ़ दल चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसके देश के वैज्ञानिकों को एक ऐसा कोरोना वायरस मिला है, जो हुनान मांस बाजार से संक्रमित लोगों के मिले वायरस से अलग है। इससे यह साबित होता है कि वुहान के इस बाजार से कोरोना वायरस नहीं पैदा हुआ है।

trump

केवल ऐसे विदेशी युवाओं को ही कामकाजी वीजा में प्राथमिकता देगा अमेरिका, पेश हुआ एच-1बी विधेयक केवल ऐसे विदेशी युवाओं को ही कामकाजी वीजा में प्राथमिकता देगा अमेरिका, पेश हुआ एच-1बी विधेयक

उल्लेखनीय है कोरोनावायरस से अब तक पूरी दुनिया में 58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और पूरी दुनिया में साढ़े तीन लाख से अधिक संक्रमितों की मौत चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 25 लाख से अधिक कोरोनावायरस संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन चीन के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहा अमेरिका सबसे अधिक इस वायरस से प्रभावित हुआ है, जहां अब तक सर्वाधिक 17 लाख से अधिक संक्रमित हैं और सर्वाधिक एक लाख से अधिक की मौत हो चुकी है।

सीमा विवाद पर भारत को मिला अमेरिकी समर्थन, चीन ने US राजनयिक की टिप्पणी को बताया बकवाससीमा विवाद पर भारत को मिला अमेरिकी समर्थन, चीन ने US राजनयिक की टिप्पणी को बताया बकवास

Comments
English summary
US President Donald Trump has hit China once again with Coronavirus, the most affected country in the world due to the deadly novel coronavirus. President Trump said in a tweet that Coronavirus is "the world's worst gift from China". Earlier, the US wrote in another tweet on Wednesday morning, "Some beleaguered people in China are blaming others for the corona, while China's failure has led to worldwide killings and this is nothing but China's incompetence."
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X