क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आप रह जाएंगे हैरान, जब जानेंगे कि समुद्र में बढ़ रहे प्लास्टिक कचरे में इस चीज की है सबसे बड़ी मात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर इस वक्त पूरे विश्व में चर्चा है और कहा जा रहा है कि अगर हमने इसे रोकने के प्रभावी कदम नहीं उठाए तो आने वाले वक्त में समुद्र में मछ्लियों से ज्यदा प्लास्टिक भरा होगा। समुद्र के प्लास्टिक कचरे में प्लास्टिक की स्ट्रॉ को सबसे बड़ा कारण माना जाता रहा है। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि सिगरेट के बट्स समुद्र के कचरे का सबसे बड़ा स्रोत हैं।
एनबीसी न्यूज के मुताबिक सिगरेट बट्स पिछले 32 सालों से दुनिया के समुद्री तटों पर एकत्रित की जाने वाली सबसे ज्यादा चीज रही है। इनकी संख्या 60 मिलियन है। 1986 से सभी इकट्ठा की जा रही वस्तुओं में से एक तिहाई से अधिक सिगरेट बट्स हैं, बाकि चीजों में बोतल के ढक्कन, कंटेनर, रैपर, खाने के बर्तन और बोतलें शामिल हैं।

cigarette

हर साल इकट्ठा होने वाली मात्रा
सिगरेट बट्स: 2.4 मिलियन
खाने के रैपर: 1.7 मिलियन
प्लास्टिक की बोतलें: 1.6 मिलियन
बोतल के ढक्कन: 1.0 मिलियन
प्लास्टिक बैग: 0.8 मिलियन

फिल्टर सड़ने में लगता है काफी वक्त
सिगरेट फिल्टर का आविष्कार 1900 के दशक के मध्य में किया गया था ताकि ये सिगरेट पीने से हमारे स्वास्थ्य में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करे। दुनिया भर में निर्मित 5.6 ट्रिलियन सिगरेट सेल्यूलोज एसीटेट से बने फिल्टर के साथ आती हैं, जो विघटन के लिए एक वर्ष से अधिक समय लेता हैं। हर वर्ष दो तिहाई फिल्टर को गैर जिम्मेदार ढंग से डंप किया जाता है। इस वक्त ये हमारी मिट्टी, नदियों और महासागरों के बड़ा खतरा बन गए हैं।

cigarette butts

फिल्टर से कोई लाभ नहीं
जानकार बताते हैं कि फिल्टर वाली सिगरेट से किसी तरह का कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं है। ये सिर्फ कंपनियों द्वारा अपना बाजार बढ़ाने का तरीका मात्र है। फिल्टर वाली सिगरेट बगैर फिल्टर वाली सिगरेट से किसी तरह अलग नहीं है। सिगरेट बट्स स्पष्ट रूप से कचरे का बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। अब ये भी आवज़ उठनी लगी है कि क्या तम्बाकू कंपनियों को सिगरेट से फिल्टर को हटा देना चाहिए या फिर सरकारों को इस पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में सोचना चाहिए। किसी ना किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी ही होगी।

ये भी पढ़ें:- इस शख्‍स के आइडिया पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें छोड़ दी गईं मार्केट के हवाले

Comments
English summary
Not the Plastic Straws,Cigarette Butts are the worst Ocean contaminant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X