मोदी ही नहीं ओबामा, बाइडेन, बिल गेट्स तक का ट्विटर अकाउंट 'बिटकॉइन' के लिए हो चुका है हैक, जानें क्या लिखा था?
नई दिल्ली, 12 दिसंबर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@narendramodi) रविवार (12 दिसंबर) को हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट बिटकॉइन के लिए हैक किया था। पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक कर हैकर्स ने बिटकॉइन से जुड़े दो ट्वीट्स किए थे। हालांकि जिसे बाद में ठीक कर दिया गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि अकाउंट कुछ वक्त के लिए हैक किया गया था। लेकिन उसे बाद में ठीक किया गया। ट्विटर ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि गड़बड़ी संज्ञान में आते ही दूर कर ली गई। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। पिछले 2 सालों में ही ये दूसरी बार था, जब मोदी का अकाउंट हैक हआ। हैरानी की बात ये है कि उस वक्त भी क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा ट्वीट हैकर्स ने किया था। बिटकॉइन के लिए सिर्फ मोदी ही नहीं बल्कि बराक ओबामा, जो बाइडेन, बिल गेट्स और एलन मस्क समेत कई बड़े लोगों का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है।

सितंबर 2020 में भी हैक हुआ था पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट
बता दें कि सितंबर 2020 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट @narendramodi_in का ट्विटर हैंडल सितंबर 2020 में हैक हुआ था। उस वक्त भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किए गए थे। ट्वीट में लिखा था कि पीएम कोविड रिलीफ फंड में दान करने के लिए अब आप क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जुलाई 2020 में ओबामा से लेकर बाइडेन तक के अकाउंट हुए हैक
पिछले साल जुलाई 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स,टेस्ला चीफ एलन मस्क , अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस, अमरीका के मशहूर रैपर कानये वेस्ट समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे। इसके अलावा दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल उबर और एपल के ट्विटर अकाउंट भी हैक किए गए थे।

इस हैक को कहा गया था किंग बिटक्वाइन स्कैम
जुलाई 2020 के महीने में एक के बाद एक कई अरबपत्तियों के ट्विटर अकाउंट बिटक्वाइन को लेकर हैक किए गए, इस हैक को ' किंग बिटक्वाइन स्कैम ' का नाम दिया गया था। हैक किए गए सभी अकाउंटों से पोस्ट किए गए अकाउंट में लोगों से बिटक्वाइन के लिए दाना मांगा गया था।

'बिटकॉइन में पैसे भेजिए, मैं दोगुना करके दूंगा...'
टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिखा गया था, ''अगले एक घंटे तक मुझे आप लोग बिटकॉइन में पैसे भेजिए, मैं उसे दोगुना करके वापस दूंगा।''

'एक हजार डॉलर भेजिए मैं 2 हजार डॉलर भेजूंगा'
वहीं बिल गेट्स के अकाउंट से हैकर ने लिखा था, ''हर कोई मुझसे कहता है कि मुझे समाज को वापल लौटाना चाहिए, तो अब वह समय आ गया है कि आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको 2 हजार डॉलर वापस भेजूंगा।''
ऐसे ही ट्वीट ओबामा, बाइडेन के अकाउंट से भी किए गए थे। हालांकि सभी ट्वीट कुछ देर बाद डिलीट कर दिए गए थे।
ये भी पढ़ें-PM मोदी का Twitter अकाउंट हैक, बिटक्वॉइन के लेकर किया गया Tweet, मचा हड़कंप