क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल के साथ अचानक कैंसिल की मीटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस की सदस्‍या प्रमिला जयपाल के साथ मीटिंग करने से इनकार कर दिया है। जयपाल उस टीम का हिस्‍सा थीं जिसकी मुलाकात जयशंकर से होनी थी। लेकिन उन्‍हें इस टीम से बाहर कर दिया गया था। वॉशिंगटन पोस्‍ट की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। विदेश मंत्री जयपाल 2+2 वार्ता में हिस्‍सा लेने के लिए अमेरिका गए थे। भारत और अमेरिका के बीच इस वर्ष दूसरी 2+2 वार्ता का आयोजन हुआ था।

s jaishankar-200.jpg

जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिति को गलत समझा

वाशिंगटन में गुरुवार को विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता, इसमें रिपोर्ट में जम्मू एवं कश्मीर की स्थिति को सही तरीके से समझा गया है, या इसमें भारत सरकार के कदमों को सही तरीके से बताया गया है। मुझे उनसे मुलाकात करने में कोई रुचि नहीं है।' भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद जयपाल पिछले कुछ समय से लगातार कश्‍मीर मुद्दे पर ध्‍यान केंद्रित किए हुए हैं। साथ ही वह उस रेजोल्‍यूशन को लाने में अहम भूमिका अदा कर रही हैं जिसमें भारत से जम्‍मू कश्‍मीर में लगी पाबंदियों को खत्‍म करने के लिए कहा जा रहा। रिपब्लिकन पार्टी के लीडर स्‍टीव वाटकिंस की तरफ से इस रेजोल्‍यूशन को समर्थन मिल रहा है। 54 वर्ष की जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में इकलौती एनआरआई कांग्रेसवुमन हैं। उनकी तरफ से ही इस रेजोल्‍यूशन को सभा में लाया गया था। वॉशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक जब अमेरिकी सांसदों ने प्रमिला जयपाल को बैठक में शामिल नहीं करने की मांग को खारिज कर दिया, तो भारतीय विदेशमंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के साथ होने वाली बैठक को 'अचानक रद्द' कर दिया।

जयपाल ने कहा मीटिंग कैंसिल होना गलत

'वाशिंगटन पोस्ट' ने रिपोर्ट में कांग्रेशनल सहयोगियों का हवाला दिया है, जिन्हें पूरे मामले की जानकारी है। इसके बाद प्रमिला जयपाल ने ट्विटर पर कहा, 'इस मीटिंग को रद्द किया जाना बहुत विचलित करने वाला है। इससे हमारी इस सोच और मजबूत होती है कि भारत सरकार किसी भी असहमति को सुनने की इच्छुक नहीं है।' अखबार की मानें तो फैसले से जम्मू एवं कश्मीर को लेकर भारत की संवेदनशीलता का पता चलता है, जो अगस्त से ही कड़ी सुरक्षा पाबंदियों का सामना कर रहा है, और जहां अब तक मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं की गई हैं। जयशंकर को वाशिंगटन में अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष (प्रतिनिधि) इलियट एन्जेल (डेमोक्रेट - न्यूयार्क), समिति में शामिल शीर्ष रिपब्लिकन (प्रतिनिधि) माइकल मैककॉल (टेक्सास) तथा अन्य से मुलाकात करनी थी, जिनमें (प्रतिनिधि) प्रमिला जयपाल (डेमोक्रेट - वाशिंगटन) भी शामिल थीं।

English summary
'Not interested', S Jaishankar says after cancelling meeting with US lawmaker who brought an anti-Kashmir proposal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X