क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये कोई यूरोपियन कंट्री नहीं बल्‍कि अपने ही देश का है एक गांव, जानिए कहां

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कभी-कभी इंसान ऐसी चीजें बना देता है जिसे देखकर शायद प्रकृति भी चक्‍कर खा जाए। सोशल मीडिया पर इंसानी आर्किटेक्‍चर का एक ऐसा ही नमूना सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग नजर हटाने का नाम नहीं ले रहे। केरल में एक ऐसा पार्क बनाया गया जिसे देखकर लोग इसे यूरोपियन शहर बता रहे हैं। इंटरनेट पर भी इस पार्क की तस्‍वीरें धड़ल्‍ले से वायरल हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक केरल के करक्कड़ गांव में बने वागभंटानंद पार्क की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस पार्क का उद्घाटन केरल के स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर कदकमप्ल्ली सुरेंद्रन ने किया था। पार्क का डिज़ाइनर पाथवे और मॉडर्न आर्किटेक्चर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

ये कोई यूरोपियन कंट्री नहीं बल्‍कि अपने ही देश का है एक गांव, जानिए कहां

पार्क में स्‍टेच्‍यू, स्‍टेज, बैडमिंटन कोर्ट, जिम और बच्‍चों के खेलने के लिए अलग पार्क है। पार्क में बाकायदा मॉर्डन टॉयलेट बनाया गया है। इसके किनारे-किनारे जो रास्‍ते बनाए गए हैं उन्‍हें विकलांगों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। इसपे जो टाइल्‍स लगाए गए हैं वो नेत्रहीन लोगों के हिसाब से बनाया गया है ताकि उन्‍हें चलने में किसी तर‍ह की परेशानी न हो। ना सिर्फ लोकल लोग बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस खूबसूरत पार्क के आर्किटेक्चर और फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं। लोग इसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं।

केरल के पर्यटन मंत्री ने इस फोटो को शेयर किया और कहा कि मैंने परिवर्तनों को उजागर करने के लिए पुनर्विकास से पहले और बाद में गांव की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह केवल स्थानीय निवासियों के सहयोग और सक्रिय भागीदारी से संभव था। उन्‍होंने कहा कि मुझे पता है कि इस पार्क के नवीकरण में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी थी। डिजाइनिंग की शुरुआत से, नवीकरण गतिविधियों का संचालन स्थानीय लोगों और उनके क्षेत्रों की राय को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

GST चोरी के आरोप में फ्लिपकार्ट और स्विगी के दफ्तर पहुंची IT की टीमGST चोरी के आरोप में फ्लिपकार्ट और स्विगी के दफ्तर पहुंची IT की टीम

Comments
English summary
‘Not European city but Kerala park!’: Photos of newly-built park impresses people online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X