क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाबंदियों पर उत्तर कोरिया की अमरीका को धमकी

संयुक्त राष्ट्र की नई पाबंदियों को उत्तर कोरिया ने संप्रभुता का हनन बताया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
किम जोंग-उन
Getty Images
किम जोंग-उन

उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र की ओर से नई पाबंदियां लगाए जाने का जवाब देगा और ''अमरीका को इसकी कीमत'' चुकानी होगी.

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उत्तर कोरिया पर नई पाबंदियों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने इसे 'संप्रभुता का हिंसक हनन' बताया है.

उधर, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने दोबारा बातचीत शुरू करने का उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया है.

नई पाबंदियों से ' बड़ा आर्थिक नुकसान '

उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

नई पाबंदियों से उत्तर कोरिया के निर्यात राजस्व में एक तिहाई की कमी आ सकती है. यह प्रस्ताव पास होने के बाद भी उत्तर कोरिया ने लगातार मिसाइल परीक्षण किए जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही.

सोमवार को पाबंदियों पर पहली बार जवाब देते हुए उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अपना विवादित परमाणु हथियार कार्यक्रम जारी रखेगा.

बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण
Getty Images
बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण

केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया 'अपनी रक्षा के लिए चलाए जा रहे परमाणु कार्यक्रम को समझौते की मेज़ पर नहीं लाएगा.'

नई पाबंदियों में अमरीका की भूमिका के लिए उसे चेताते हुए उत्तर कोरिया ने कहा कि अमरीका को 'अपने अपराधों की हज़ार गुना कीमत चुकानी होगी.'

' जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम '

री योंग हो
Getty Images
री योंग हो

फिलीपींस के मनीला में एक क्षेत्रीय सम्मेलन में उत्तर कोरिया के प्रवक्ता बैंग क्वांग ह्युक ने कहा, 'कोरियाई क्षेत्र के ख़राब होते हालात और परमाणु मुद्दों के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है. हम इस पर क़ायम हैं कि अपने परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को समझौते की मेज़ पर नहीं लाएंगे और परमाणु शस्त्रीकरण को मज़बूत करने से एक इंच भी नहीं डिगेंगे.'

मनीला में दक्षिण और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रियों के बीच एक संक्षिप्त मुलाक़ात की ख़बरों के बाद यह प्रतिक्रिया आई है.

दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, मनीला में हुए आसियान सम्मेलन में आधिकारिक रात्रिभोज के समय उनकी विदेश मंत्री गेंग ग्युंग ह्वा ने अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष री योंग हो से हाथ मिलाया था.

नई पाबंदियां लागू करवाएंगे: चीन

री योंग हो, वांग यी
Getty Images
री योंग हो, वांग यी

एक दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि री योंग हो ने बातचीत के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया और उसे ख़ारिज़ कर दिया.

उत्तर कोरिया के सबसे क़रीबी मित्र चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के सकारात्मक प्रस्तावों को पूरी तरह ख़ारिज़ नहीं किया है.'

उन्होंने कहा कि चीन दक्षिण कोरिया की पहल का स्वागत करता है और संयुक्त राष्ट्र की नई पाबंदियों को लागू कराने के लिए सौ फ़ीसदी प्रतिबद्ध है.

क्या हैं नई पाबंदियां?

निकी हेली
Getty Images
निकी हेली
  • उत्तर कोरिया से कोयला, सीफ़ूड, लोहा और लौह अयस्क, सीसा और सीसा अयस्क मंगाने पर प्रतिबंध
  • कोई देश उत्तर कोरिया से नए कारीगर या कर्मचारियों को नौकरी नहीं देगा.
  • उत्तर कोरियाई कंपनियों या लोगों के साथ कोई साझा उद्यम नहीं किया जाएगा.
  • पहले से चल रहे साझा उद्यमों में और निवेश नहीं किया जाएगा.
  • नए सिरे से उत्तर कोरियाई अधिकारियों/व्यापारियों के ख़िलाफ यात्रा प्रतिबंध और संपत्ति ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
  • सभी सदस्य सुरक्षा परिषद में 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट देंगे कि उन्होंने कैसे ये पाबंदियां लागू की हैं.

'अमरीका भी वापस ले एंटी मिसाइल सिस्टम'

मिसाइल ड्रिल
Getty Images
मिसाइल ड्रिल

अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी आसियान सम्मेलन में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकन के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट है. उन्होंने कहा, ''अब उत्तर कोरिया सबसे अच्छा संकेत यही दे सकता है कि वह इन मिसाइल परीक्षणों को रोकने के लिए बातचीत पर तैयार हो जाए.''

उत्तर कोरिया से निपटने के तौर तरीकों पर रूस और चीन की राय सुरक्षा परिषद के बाकी सदस्यों से अलग हुआ करती थी.

लेकिन हाल के महीनों में इन दोनों देशों ने भी उत्तर कोरिया के ख़िलाफ सख़्ती दिखाई है और साथ ही अमरीका से भी दक्षिण कोरिया में अपने सैन्य गतिविधियों को रोकने और एंटी-मिसाइल सिस्टम को वापस लेने के लिए कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
North Korea threatens US over Restrictions
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X