क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Violence: आधी रात को छात्रों ने घेरा केजरीवाल का घर, पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर हटाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में जारी हिंसा के बीच लोगों की भीड़ ने मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया। भीड़ में शामिल लोगों में अधिकतर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र, जामिया मिलिया इस्लामिया अलुमिनी एसोसिएशन और जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य थे। बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे सीएम आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

घर के बाहर नारे लगाए

घर के बाहर नारे लगाए

घेराव करने वाले इन छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं और अपनी मांग वाला चार्टर सौंपना चाहते हैं। साथ ही इन लोगों ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर नारे लगाए और कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कई छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था और उन्हें पास में ही स्थित सिविल लाइंस स्टेशन ले जाया गया।

अब तक 22 की मौत

अब तक 22 की मौत

हिंसा के चलते अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीन बार बैठक बुलाई। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल देर रात हालात का जायजा लेने के लिए सीलमपुर पहुंचे। डोभाल ने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की। सीलमपुर स्थित डिप्टी कमिश्नर ऑफ उत्तर-पूर्वी पुलिस के ऑफिस में करीब एक घंटे तक पुलिस कमिश्नर समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल सीलमपुर से निकले।

केजरीवाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केजरीवाल ने अपने आवास पर भी राजधानी के हिंसा प्रभावित इलाकों के अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की है। साथ ही वह अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, सब लोग चाहते हैं कि हिंसा रूकनी चाहिए, हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो रहा। गृहमंत्री जी के साथ बैठक बहुत सकारात्मक रही, जिसमें पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबने ये तय किया कि ये हमारी सबकी दिल्ली का मामला है और हम सब मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करेंगे।

Delhi Violence: दिल्ली हिंसा में अब तक 18 की मौत, अमित शाह ने घायल डीसीपी के परिवार से की बातDelhi Violence: दिल्ली हिंसा में अब तक 18 की मौत, अमित शाह ने घायल डीसीपी के परिवार से की बात

Comments
English summary
north east delhi violence students of jnu and jamia protest at cm arvind kejriwal home at midnight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X