क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरव्यू के बीच रो पड़ीं Nora Fatehi, बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे लोगों से बोलीं- कभी हार मत मानना

Google Oneindia News

दुबई। डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही आज बॉलीवुड जगत का एक बड़ा ब्रांड बन चुकी हैं। अपने धमाकेदार डांस और दिलकश मुस्कान से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। नोरा फतेही का कोई भी म्यूजिक या डांस वीडियो आता है तो उसे सोशल मीडिया पर नंबर-1 ट्रेंडिंग में आने में समय नहीं लगता, आज नोरा जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों और स्ट्रगल का सामना किया है। एक इंटरव्यू में नोरा फतेही अपने पुराने दिनों को यादकर भावुक हो गईं।

स्ट्रगल के दिनों को याद भावुक हुईं नोरा

स्ट्रगल के दिनों को याद भावुक हुईं नोरा

वर्तमान में नोरा फतेही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह चक्कर काटा करती थीं। अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए नोरा की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि शायद मेरी जगह कोई और होता या होती तो वह कब का हार मान चुका होता। सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का ये इंटरव्यू अब चर्चा का केंद्र बन गया है।

दुबई के यू-ट्यूबर को नोरा ने दिया इंटरव्यू

दुबई के यू-ट्यूबर को नोरा ने दिया इंटरव्यू

हाल ही में नोरा फतेही ने दुबई के यू-ट्यूबर अनस को एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया। इस बीच इंटरव्यू के अंत में जब अनस ने उनकी स्ट्रगल लाफइ के बारे में पूछा तो नोरा फतेही अपने आंसू नहीं रोक पाई और बात करते करते रो पड़ीं। नोरा फतेही कहती हैं, 'मैं शुरू से ही काफी फिल्मी रही हूं, ऐसे कई मौके आए जब मैंने दूसरों को पीछे कर खुद को आगे प्रजेंट किया।'

एक्टिंग से पहले कई जगह की नौकरी

एक्टिंग से पहले कई जगह की नौकरी

नोरा ने आगे कहा, 'मैं अपनी लाइफ में कुछ बड़ा और लजवाब करना चाहती थी, मैंने इस बारे में बहुत सोचा लेकिन कभी फैसला नहीं ले सकी। एक दिन बहुत सोच-विचार के बाद मैंने नौकरी छोड़ दी और दिल की सुनी। मैं उस दौरान कई अलग-अलग जगहों पर नौकरी करती थी।' नोरा बताती है कि वह अपने सपने पूरे करने के लिए लगातार मॉडलिंग और एक्टिंग के बारे में गूगल करती थीं। जो भी उन्हें नंबर मिलता था उसपर फोन करके वह बोलतीं- 'मैं एक बड़ी अभिनेत्री हूं और आप कुछ मेरी मदद कर सकते हैं।'

बुलिंइंग, रिजेक्शन का करना पड़ा सामना

बुलिंइंग, रिजेक्शन का करना पड़ा सामना

नोरा आगे बताती हैं, 'एक दिन उन्हें रेडियो चैनल पर पर शोबिज का विज्ञापन दिखा जहां उन्होंने अप्लाई कर दिया। नोरा वहां सेलेक्ट भी हो गई थीं लेकिन कॉन्फीडेंस की कमी होने की वजह से मैंने वहां जाने से मना कर दिया। इस बीच मुझे पाकिस्तान एजेंसी से कॉल आया और भारत जाने के लिए पूछा गया। मैंने तुरंत हां कर दिया।' नोरा ने बताया कि भारत में उन्हें स्ट्रगल के दौरान बुलिंइंग, रिजेक्शन से लेकर ट्रामा जैसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा, काश मुझे किसी ने बताया होता कि मेरा यहां कैसे-कैसे लोगों से पाला पड़ने वाला है।

इस बात को सोचकर आता है रोना

इस बात को सोचकर आता है रोना

नोरा ने कहा, 'मेरा पासपोर्ट चोरी हो गया, लोग मुंह पर हंसा करते थे, मेरे बोलने के अंदाज का मजाक उड़ाया जाता था। मैं कई बार रोते-रोते बाहर आती थी और रिक्शे से घर जाती थी। ये करीब पांच सालों तक चला।' इस बीच नोरा ने रोते हुए बताया, 'मैंने बहुत कुछ देखा, सहा है लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मुझे उन लड़कियों के बारे में सोचकर रोना आता है, जिन्हें मेरी जैसी सिचुएश्न्स का सामना करना पड़ा। कुछ ने हार मान ली लेकिन कुछ डटी रहीं। बस मैं चाहती हूं कोई भी कभी हार ना माने।'

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही की पोस्ट ने फैंस को किया हैरान, कहा- बदला लेने में मेरा यकीन, बदला लूंगी

Comments
English summary
Nora Fatehi emosnal between interviews spoke to people who are struggling in Bollywood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X