क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा AAP विधायक का नाम, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले महीने डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में उनका नाम लिखा था। साथ ही उन पर धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने विधायक और उनके एक साथी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले में विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए सभी आरोपों का खंडन किया है। वारंट जारी होने के बाद विधायक की ओर से अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की गई है।

aap

दरअसल डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने 18 अप्रैल को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल का नाम लिखा था। सुसाइड नोट के मुताबिक विधायक जारवाल अपने साथी के साथ मिलकर लगातार उन्हें धमकी दे रहे थे। सुसाइड नोट के आधार पर जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने विधायक जारवाल को दो बार बुलाया लेकिन वो नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने विधायक और उनके साथी कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। जारवाल के नहीं मिलने पर उनके भाइयों और पिता से भी पूछताछ दिल्ली पुलिस कर चुकी है। वहीं पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए विधायक ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

कोरोना वायरस: ईरान भारत के पारसियों की तारीफ़ क्यों कर रहा?कोरोना वायरस: ईरान भारत के पारसियों की तारीफ़ क्यों कर रहा?

विधायक ने दी सफाई
मामले में डॉक्टर के बेटे ने बताया कि उनके पिता एक क्लीनिक चलाते थे। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के साथ वो वॉटर सप्लाई का भी काम करते थे। जिस वजह से वसूली के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक उन्हें परेशान करते थे। वहीं दूसरी ओर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात में आरोपी विधायक ने कहा था कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली। जिसके बाद उन्हें पता चला कि डॉक्टर ने उनका नाम सुसाइड नोट में डाला है। उन्होंने बताया कि पिछले 8-10 महीने से उनकी मुलाकात डॉक्टर से नहीं हुई है। वो बेगुनाह हैं और जांच के लिए तैयार हैं। जारवाल के मुताबिक 2017 में किसी चैनल ने डॉक्टर का स्टिंग किया था और उन्हें टैंकर माफिया कहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी फंसाने की कोशिश की गई थी और अब भी फंसाया जा रहा है। जैसे उन्होंने पहले खुद को निर्दोष साबित किया था, वैसे फिर से करेंगे। उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग की बात कही है।

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
non -bailable arrest warrant against aap mla Prakash Jarwal in doctor suicide case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X