क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोएडा पुलिस ने 60 विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये गंदा काम

Google Oneindia News

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को नोएडा पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन 10' के तहत अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों में से कुछ के विजा की अवधि खत्म हो गई थी तो कुछ के विजा ही फर्जी थे। यह सभी नाइजीरिया के रहने वाले हैं।

वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे थे इंडिया में

वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे थे इंडिया में

नोएडा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ विदेशी नागरिक हैं जिनका वीजा समाप्त हो गया है फिर भी ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गुरुवार सुबह 5 बजे ऑपरेशन क्लीन 10 अभियान चलाया। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी भी शामिल थे। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे हुए हैं।

विदेशी नागरिकों के पास के बड़ी मात्रा में मिले नशीले पदार्थ

विदेशी नागरिकों के पास के बड़ी मात्रा में मिले नशीले पदार्थ

ग्रेटर नोएडा की चार सोसायटी में रहने वाले कुल 320 विदेशी नागरिकों की जांच हुई। जांच के दौरान 60 विदेशी नागरिक वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसमें से 8 लोगों के जाली वीजा पासपोर्ट मिला है। विदेशी नागरिकों के कब्जे से साढ़े 3 किलो गांजा और 122 बोतल विदेशी ब्रांड की बियर भी बरामद हुई है।पुलिस ने हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिकों के घर में भारी संख्या में मोबाइल के सिम और ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस की माने तो कुछ अफ़्रीकी मूल के नागरिक गैर क़ानूनी काम में लिप्त हैं।

60 युवक युवतियां हिरासत में

पुलिस के मुताबिक के मुताबिक, बुधवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई इलाके में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बिना वीजा रह रहे 7 विदेशी युवकों और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन्हें बस में भरकर पुलिस लाइन भेजा है। कार्रवाई के दौरान इनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों के साथ उनके बच्चे भी हैं।

<strong>भारत ने खालिस्तान समर्थित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' पर लगाया बैन</strong>भारत ने खालिस्तान समर्थित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' पर लगाया बैन

Comments
English summary
noida Police detained 60 foreign nationals with no valid travel documents
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X