क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर लौटा युवक कर रहा था गांजे की तस्करी, गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने गुरुवार देर रात दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी महंगी कार को चैक किया तो इनके पास से दो किलो गांजा और सवा दो लाख कैश मिला। पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने बताया है कि युवक हाईप्रोफाइल तरीके से गांजा बेचने का काम कर रहे थे। दो आरोपियों में से एक ऑस्ट्रेलिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर लौटा है। आरोपियों के नाम कनव आहूजा और जसप्रीत सिंह हैं।

ऑस्ट्रेलिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर लौटा युवक कर रहा था गांजे की तस्करी, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस काफी दिन से अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली सेक्टर-49 की पुलिस चैकिंग कर रही थी। तो इन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। ये युवक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों और युनिवर्सिटी में छात्रों को ऑनलाइन गांजे की सप्लाई कर रहा था।

नोएडा पुलिस के मुताबिक, कनव आहुजा और जसप्रीत सिंह को सेक्टर 78 के पास कार चेकिंग के दौरान रोक कर कार की तलाशी ली तो उनके पास से गांजा मिला। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला की कनव आहुजा नोएडा के सेक्टर-74 में किराये के मकान में रहकर ऑनलाइन गांजा सप्लाई का धंधा करता था। कनव आहुजा आस्ट्रेलिया के सिडनी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर लौटा है।

कनव ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है लेकिन फिलहाल घर से अलग किराए के मकान में रह रहा है। कनक के मुताबिक नौकरी ना होने के चलते वो इस काम में आ गया। पुलिस के मुताबिक, उसने खुद को इस धंधे में लाने के पीछे एक युवती का हाथ बताया है। पुलिस मान रही है कि इस काम में एक पूरा गिरोह जुड़ा है, ऐसे में पुलिस इनके दूसरे साथियों की भी तलाश में है।

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित

Comments
English summary
noida police arrested two smugglers allegdly sell marijuana online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X