क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 साल पहले खोई थी बेटी, अब पिता को आया फोन- बेटी चाहिए तो 10 लाख लाओ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले संजय रावत तब चौंक गए जब उनके पास एक फोन आया। फोन के दूसरी ओर से एक शख्स रावत से कह रहा था कि अपनी बेटी कशिश वापस चाहिए तो 10 लाख रुपये दो। संजय घबराकर पुलिस के पास पहुंचे लेकिन पुलिस के पास जाने का कारण कुछ और था। दरअसल फोन करने वाला शख्स उनकी जिस 4 साल की बेटी के लिए फिरौती मांग रहा था वह असल में 3 साल पहले गायब हो गई थी और परिवार ने अब तक उसके मिलने की उम्मीद भी छोड़ दी थी।

'बेटी को जिंदा देखना है तो 10 लाख लाओ'

'बेटी को जिंदा देखना है तो 10 लाख लाओ'

फोन करने वाला शख्स बार बार काल करके कह रहा था कि कशिश उसके साथ पंजाब में है। अगर बेटी को जिंदा देखना है तो 10 लाख रुपये लाओ। 8 से 10 जुलाई के बीच संजय के पास शख्स के कई कॉल आए। हर बार कॉल अलग अलग नंबरों से आता था। लेकिन जब परिवार ने उससे बेटी की तस्वीर मांगी तो उसने साफ इकांर कर दिया। संजय ने सेक्टर 24 के पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने एफआईआर लिख ली है और जांच शुरू कर दी है। एसएसपी वैभव कृष्णा का कहना है कि कॉलर खुद को पंजाब में बता रहा है लेकिन उसके सभी नंबर तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में ट्रेस हो रहे हैं।

3 साल पहले ऐसा गायब हुई थी कशिश

3 साल पहले ऐसा गायब हुई थी कशिश

कशिश 2016 में लापता हो गई थी। 12 मई 2016 को संजय रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी कशिश अपने सेक्टर 22 के घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई थी। उस समय, पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ में तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन लापता बच्ची का पता लगाने में असमर्थ थे। परिवार ने उस समय भी पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया है। अब फिरौती की कॉल ने पुलिस को स्तब्ध कर दिया है, लेकिन एसएसपी वैभव कृष्ण का दावा है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।

'बच्ची के लापता होने का फायदा उठा रहा शख्स'

'बच्ची के लापता होने का फायदा उठा रहा शख्स'

क्योंकि कॉलर परिवार के मांगने पर भी बच्ची की तस्वीर नहीं दिखा रहा। इसलिए पुलिस को शक है कि वह बच्ची के लापता होने की बात का फायदा उठाकर परिवार को ठगने की कोशिश कर रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं पुलिस का मानना है कि ये भी मुमकिन है कि 3 साल पहले खोई बच्ची अब अचानक कॉलर के हाथ लगी हो और उसने पैसे के लिए इसका फायदा उठाने का मन बनाया हो।

यह भी पढ़ें- बेटे के अपहरण की धमकी देकर नर्स ने डॉक्टर से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पुलिस के हत्थे चढ़ी तो...

Comments
English summary
Noida family receives ransom call for daughter who was missing for 3 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X